अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव सह मेगा एग्री एक्सपो-2026 में शामिल होंगी मंत्री लेशी सिंह
मंत्री को आमंत्रण पत्र देते डॉ संत कुमार चौधरी
मधुबनी
मोहन झा
प्रभारी मंत्री।एस.के.चौधरी एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित केवीके द्वारा आयोजित है त्रिदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव। कृषि,स्वास्थ्य व शिक्षा पर केंद्रित रहेगा उक्त महोत्सव।उक्त बातें एस.के.चौधरी एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र चानपुरा-बसैठ में आयोजित त्रिदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के आमंत्रण मिलने के उपरांत बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्री सह मधुबनी जिले की प्रभारी मंत्री लेशी सिंह ने कहीं।आगे मंत्री ने विगत कई वर्षों के इस अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव में सम्मिलित होकर देश-विदेश के कृषि वैज्ञानिकों के साथ किए गए विमर्श की यादों को साझा करते हुए कहा कि मधुबनी के एक छोटे से गाँव चानपुरा-बसैठ में इस प्रकार के भव्य आयोजन का श्रेय प्रख्यात शिक्षाविद डॉ.संत कुमार चौधरी एवं उनकी टीम को दिया।साथ ही मंत्री ने दिनांक 31 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव में सरकार की ओर से हरसंभव प्रशासनिक सहयोग के लिए डॉ.चौधरी को आश्वस्त किया। महोत्सव के दूसरे दिन एक फरवरी को माननीय मंत्री ने आने की विधिवत सहर्ष स्वीकृति दी। सर्वप्रथम डॉ. चौधरी ने मधुबनी जिले की पुनः प्रभारी मंत्री बनाये जाने पर हार्दिक शुभकामना एवं बधाई प्रेषित की। आगे डॉ.चौधरी ने महोत्सव के संबंध में मंत्री को विस्तार से बताते हुए चेयरमैन डॉ.चौधरी ने कहा कि इस महोत्सव में लगभग 40 देशों के प्रतिभागियों की सहभागिता होगी।इस मेगा महोत्सव में कृषि,स्वास्थ्य व शिक्षा से संबद्ध 150 से अधिक स्टॉल लगाए जायेंगे।इस अवसर पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग के राज्य परामर्शदात्री सदस्य उज्ज्वल कुमार ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित इस 10वें अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का न केवल शैक्षिक महत्व है अपितु यह सामाजिक व सांस्कृतिक सरोकारों से जुड़े आम जनमानस पर भी गहरा प्रभाव छोड़ता है।
