सरस्वती पूजा को लेकर पर्याप्त संख्या तेज-तर्रार दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियो की हुई प्रतिनियुक्ति::- डीएम, एसपी
डीएम आनंद शर्मा एसपी योगेंद्र कुमार
मधुबनी
जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा मनाने एवं इस अवसर पर विधिव्यवस्था संधारण को लेकर जिलाधिकारी आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक, योगेंद्र कुमार ने अपने संयुक्त आदेश के तहत सभी संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा है कि सरस्वती पूजा के दौरान विधि व्यवस्था के सभी प्रोटोकॉल अचूक रूप से पालन किए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहे ,साथ ही सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच जायें ताकि किसी अप्रिय घटना को घटित होने से रोका जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बड़े पूजा पंडालों की समितियां अपने संबंधित थाना से अनिवार्य रूप से अनुज्ञप्ति प्राप्त कर लें ताकि, विसर्जन के दौरान पूरी चौकसी बरती जा सके। उन्होंने कहा कि यदि कोई पूजा समिति अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन नहीं देती है और उनके आयोजन में किसी प्रकार के गड़बड़ी की घटना होती है तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि असामाजिक तत्वों एवं अपवाह फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उन पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। पर्व के अवसर पर पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है!जिला नियंत्रण कक्ष में 16 दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। जिले के सभी महत्वपूर्ण स्थान पर कुल 988 दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला साइबर एवं सूचना जनसंपर्क विभाग की टीम को 24घंटे सोशल मीडिया पर निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। पूजा पंडालों पर सीसीटीवी कैमरे से निगाह रखी जाएगी वहीं विसर्जन जुलूस की वीडियो ग्राफी भी करवाई जाएगी।डीजे के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
