January 23, 2026

महोत्सव में लगभग 40 देशों के प्रतिभागियों की सहभागिता होगी::-  डॉ संत कुमार चौधरी 

0
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को एसके चौधरी एजुकेशनल ट्रस्ट के निर्देशक संत कुमार चौधरी पुस्तक भेंट करते,,
 मधुबनी
एस.के.चौधरी एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित केवीके द्वारा आयोजित है त्रिदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव। कृषि,स्वास्थ्य व शिक्षा पर केंद्रित है यह ऐतिहासिक आयोजन।उक्त बातें एस.के.चौधरी एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र चानपुरा-बसैठ में आयोजित त्रिदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के ब्रॉशर का विमोचन करते हुए राज्यसभा के माननीय सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहीं।आगे राज्यसभा सांसद ने गत वर्ष के इसी अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव में सम्मिलित होकर देश-विदेश के कृषि वैज्ञानिकों के साथ किए गए सुदीर्घ विमर्श की यादों को साझा करते हुए कहा कि मधुबनी के एक छोटे से गाँव में इस प्रकार का भव्य आयोजन प्रख्यात शिक्षाविद डॉ.संत कुमार चौधरी सरीखे व्यक्तित्व के नेतृत्व में निश्चित रूप से अपने आप में विरल है।साथ ही राज्यसभा सांसद ने दिनांक 31 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव में बिहार सरकार की ओर से हरसंभव प्रशासनिक सहयोग के लिए डॉ.चौधरी को आश्वस्त किया।इस अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के संबंध में राज्यसभा सांसद को विस्तृत जानकारी देते हुए चेयरमैन डॉ.चौधरी ने कहा कि इस महोत्सव में लगभग 40 देशों के प्रतिभागियों की सहभागिता होगी।इस मेगा महोत्सव में कृषि,स्वास्थ्य व शिक्षा से संबद्ध 150 से अधिक स्टॉल आकर्षण के केंद्र होंगे। साथ ही डॉ.चौधरी ने इस महोत्सव के अकादमिक सत्र में देश-विदेश के विद्वानों व शोधकर्ताओं द्वारा विभिन्न विषयों पर शोधपत्र प्रस्तुत किए जाने तथा उसके सकरात्मक निष्कर्ष पर पहुँचने की बात कही।इस अवसर पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग के राज्य परामर्शदात्री सदस्य उज्ज्वल कुमार ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित इस 10वें अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का न केवल शैक्षिक महत्व है अपितु यह सामाजिक व सांस्कृतिक सरोकारों से जुड़े जनमानस पर भी गहरा प्रभाव छोड़ता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!