January 23, 2026

सामूहिक प्रयास एवं सहयोग से होगा जिले का त्वरित गति से विकास::- अध्यक्ष

0
बैठक करते अधिकारी
मधुबनी 
 मोहन झा 
सांसद सह अध्यक्ष जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति  रामप्रीत मंडल की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार मधुबनी में शुक्रवार को दिशा की बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम गत बैठक की कार्यवाही का अनुपालन प्रतिवेदन की विभागवार  समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के क्रम ने निर्देशक डीआरडीए ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 का समेकित लक्ष्य 97733 के विरूद्ध स्वीकृत आवास 97358 है। प्रतीक्षा सूची के बचे हेतु शेष 375 लाभुकों के भी आवास स्वीकृत करने की कार्रवाई की जा रही है। उक्त स्वीकृत आवास में से 11261 आवासों को पूर्ण करा लिया गया है।प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण  के अन्तर्गत नया नाम जोड़ने की दिशा में कार्रवाई करते हुए विभागीय निदेशानुसार प्रत्येक पंचायत के लिए सर्वेयर नामित कर जिले में कुल 577134 परिवारों एससी-120301, एसटी-4539 का सर्वे कराते हुए कर नाम जोड़ा गया है। सर्वेक्षण की अवधि पूर्ण हो चुकी है। वर्तमान में विभागीय निदेशानुसार जोड़े गये नामों का विभिन्न स्तरों पर सत्यापन किया जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा के समीक्षा के क्रम में   बताया गया कि    मुख्यमंत्री वृद्धजन पेशन योजना में आवेदक की संख्या – 288289है एव भुगतान किये गये लाभुकों की संख्या -273573 है।इदिरा गांधी रा० वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदक की संख्या -224661 है एवं भुगतान किये गये लाभुकों की संख्या -222915 है। लक्ष्मीबाई सा०सु० पेंशन योजना में आवेदक की संख्या -21481 है एवं भुगतान किये गये लाभुकों की संख्या -20423 है। इंदिरा गांधी रा० विधवा पेंशन योजना में आवेदक की संख्या -39707 है, एवं भुगतान किये गये लाभुकों की संख्या -38938 है।इंदिरा गाँधी रा० दिव्यागता पेंशन योजना में आवेदक की संख्या -8510 है एवं भुगतान किये गये लाभुकों की संख्या -8416 है।बिहार दिव्यांगता पेंशन योजना में आवेदक की संख्या -34133 है एवं भुगतान किये गये लाभुकों की संख्या -32927 है। जिले में खाद एवं बीज की उपलब्धता को लेकर भी चर्चा हुई एवं माननीय अध्यक्ष द्वारा इसकी सतत कड़ी निगरानी के भी निर्देश दिए गए।माननीय सदस्य बिहार विधान परिषद श्री घनश्याम ठाकुर सहित अन्य माननीय सदस्यों के द्वारा  संस्कृत विद्यालयों में शिक्षकों की कमी,एमडीएम में कार्य करने वाले रसोइयों के मानदेय भुगतान,उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए भूमि की उपलब्धता,कृषि फीडर से ससमय विद्युत कनेक्शन आदि कई मामलों पर प्रश्न उठाया गया। सदर अस्पताल  में वेंटिलेटर की व्यवस्था के प्रश्न पर सिविल सर्जन  ने बताया कि विहोशी के डॉक्टर की कमी होने के कारण वेंटिलेटर कार्यरत नहीं हो पाया है,जिसके लिए अग्रेत्तर करवाई भी की जा रही है। 
   
 इसके पूर्व माननीय सांसद सह अध्यक्ष  ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों एवं प्रखंड प्रमुखों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी के सहयोग एवं सक्रिय प्रयास से जिले के विकास में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर जिले की समस्याओं का त्वरित समाधान करेंगे।  उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों को अच्छे वातावरण में बेहतर तरीके से अपनी समस्याओं को रखने एवं उनके बहुमूल्य सुझाव के लिए  धन्यवाद भी दिया। सांसद एवं सह अध्यक्ष दिशा श्री अशोक कुमार यादव ने कहा कि माननीय सदस्यों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का संबंधित अधिकारी गंभीरता पूर्वक अनुपालन करना सुनिश्चित करे।उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि पूरी समन्वय के साथ कार्य करे ताकि जिले का तेजी के साथ विकास हो सके।बिहार विधान सभा सदस्य श्री माधव आनंद ने कहा कि बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को तेजी के साथ धरातल पर उतारकर ही हम जिले के विकास को तेज गति प्रदान कर सकते है।
मिथिला हाट एवं इको पार्क निर्माण की प्रस्ताव रखी जिसपर अध्यक्ष महोदय के द्वारा नियमानुसार शीघ्र ही अग्रेत्तर करवाई की बात कही गई। बैठक के दौरान  सदस्यों द्वारा उठाये गए प्रश्नों का संबधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक करवाई की बातकही गई। उप विकास आयुक्त  ने कहा कि सभी माननीय सदस्यों द्वारा दिये गए सुझाव काफी महत्वपूर्ण हैं, इसे गंभीरता से लेकर इस पर अमल किया जाएगा साथ ही प्राप्त शिकायतों का भी त्वरित निष्पादन किया जाएगा।  उन्होंने  उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम आश्वश्त करते हैं कि आपके द्वारा उठाये गए सभी बिंदुओं का गंभीरता पूर्वक पालन किया जाएगा।  उक्त बैठक में माननीय लोक सभा सदस्य एवं सह अध्यक्ष जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति, अशोक कुमार यादव,  सदस्य बिहार विधान परिषद  घनश्याम ठाकुर,माननीय सदस्य, बिहार विधान सभा, माधव आनंद, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बिंदु गुलाब यादव,मेयर श्री अरुण राय, उप विकास आयुक्त सुमन प्रसाद साह, अपर समाहर्ता मुकेश रंजन,नगर आयुक्त उमेश भारती,सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार,विभिन्न प्रखंडों के पंचायत समिति प्रमुख, जिला परिषद सदस्यगण आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!