January 23, 2026

हाजीपुर ने समस्तीपुर को 47 रनों से हराकर सुपर सिक्स की बनी तीसरी टीम

0
मधुबनी
स्थानीय आरएनजे कॉलेज मैदान, रामपुर (मधवापुर) में खेले गए सीजन–9 के सुपर–12 चरण के तीसरे मुकाबले में हाजीपुर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए समस्तीपुर को 47 रनों से पराजित कर सुपर सिक्स में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी ।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हाजीपुर की टीम 18.1 ओवर में 107 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से मोहित ने संघर्षपूर्ण 34 रनों की पारी खेली, जबकि अंकित और आदिल ने 16–16 रन का योगदान दिया।समस्तीपुर की गेंदबाजी में रितेश ने 3 विकेट झटके, वहीं हामिद, अभिनव और आयुष को 2–2 सफलताएं मिलीं।लक्ष्य का पीछा करते हुए समस्तीपुर ढह गई108 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी समस्तीपुर की पूरी टीम 18 ओवर में मात्र 60 रन पर सिमट गई। हाजीपुर के गेंदबाजों के सामने कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका।हाजीपुर की ओर से देवा ने 3 विकेट चटकाए, जबकि विशाल और शुभम ने 2–2 विकेट लिए। इसके अलावा रवि, गुड्डू और आदित्य को 1–1 सफलता मिली।शानदार बल्लेबाजी के लिए मोहित (34 रन) को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिसे खेल के उपरांत छोटू झा (पूर्व मुखिया, कोरियाही, सीतामढ़ी), प्रिया राज (समाजसेवी, हरलाखी) तथा विघ्नेश मिश्र, राजकपूर सिंह, अजय भंडारी सहित MPL आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया।मैच में हाजीपुर टीम की कमान रवि कुमार और समस्तीपुर टीम की कमान हामिद जावेद के हाथों में थी अंपायर की भूमिका अमित कुमार मिश्रा एवं बी. जमा (मोतिहारी) ने निभाई जबकि हास्य एवं रोचक कमेंट्री प्रभु मिश्रा और रजनीश के झा ने किया, जबकि स्कोरर नरेश पासवान रहे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!