January 23, 2026

अजय-11 नेपाल का शानदार प्रदर्शन पुपरी को 47 रनों से हराकर सुपर सिक्स में बनाई जगह 

0
मधुबनी 
एमपीएल सीजन 9 के सुपर-12 चरण के चौथे मुकाबले में अजय-11 बैरिया (नेपाल) ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पुपरी (सीतामढ़ी) को 47 रनों से पराजित कर सुपर सिक्स में प्रवेश करने वाली चौथी टीम बनने का गौरव हासिल किया।स्थानीय आरएनजे कॉलेज मैदान, रामपुर, मधवापुर में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर अजय-11 ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।राहुल रेमंड ने 47 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं राहुल किशोर (38 रन) और त्रिपुरारी नवाद (30 रन) ने टीम की पारी को मजबूती दी। ऋषभ ने 19 रनों का उपयोगी योगदान दिया।पुपरी की ओर से गेंदबाजी में मोनू और सुनील ने 2-2 विकेट झटके, जबकि हर्षित को 1 सफलता मिली।158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुपरी की टीम 18.2 ओवर में 110 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।सोनू (32 रन) और बमबम (31 रन) ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज अजय-11 की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सके।अजय-11 की ओर से गेंदबाजी में आदित्य ने 3 विकेट, राहुल किशोर ने 2 विकेट झटके, जबकि मनीष, त्रिपुरारी और जॉन्टी को 1-1 सफलता मिली।हरफनमौला प्रदर्शन के लिए राहुल किशोर (38 रन व 2 विकेट) को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!