राज्यस्तरीय युवा उत्सव 202के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने अपने कला के प्रदर्शन से दर्शकों के मन को मोहा!
वाट्सन उच्च विद्यालय एवं नगर भवन में प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत की गयी रंगारंग प्रस्तुति!
तालियों की गड़गड़ाहट से दर्शकों ने प्रतिभागियों के बढ़ाया हौसला!
पश्चिमी चंपारण जिला से आये प्रतिभागियों के द्वारा प्रस्तुत “कैसे खेले जइबू सावन में कजरिया, बदरियां घिरी आयी ननदी” की प्रस्तुति पर दर्शको की तालियां गूंजती रही!
मधुबनी
मोहन झा
कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राज्यस्तरीय युवा उत्सव 2025 के दूसरे दिन वाट्सन उच्च विद्यालय एवं नगर भवन में शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर उत्साह, उमंग और रचनात्मक ऊर्जा का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। राज्य के विभिन्न जिलों से आए युवा प्रतिभागियों ने अपनी कला, विचार और प्रस्तुतियों से पूरे वातावरण को जीवंत बना दिया।दूसरे दिन की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुई। इस दौरान समूह लोक नृत्य, समूह लोक गायन, समूह लोक नृत्य, समूह लोक गायन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक सरोकारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।वाट्सन उच्च विद्यालय में मधेपुरा, पूर्णिया, समस्तीपुर, रोहतास, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण सहित अन्य जिलों के प्रतिभागियों के द्वारा समूह लोक नृत्य से दर्शकों का मन को मोह लिया।

वही पश्चिमी चंपारण जिला से आये प्रतिभागियों के द्वारा प्रस्तुत “कैसे खेले जइबू सावन में कजरिया, बदरियां घिरी आयी ननदी” कजरी लोकगीत गीत की धुन पर समूह नृत्य से दर्शकगण तालियां बजाते रहे। वही सीतामढ़ी के प्रतिभागियों के द्वारा प्रस्तुत “जट-जटिन” लोकगीत पर समूह नृत्य सबका ध्यान खींचा। नगर भवन, मधुबनी में कैमूर जिला से आये प्रतिभागियों के द्वारा “चल जा विदेशवा के ओर, बलम हो” के समूह गायन पर सभी प्रशंसा करते दिखे। बीच-बीच मे सभी निर्णायक मंडल के सदस्यों के द्वारा प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन की प्रशंसा एवं और बेहतर करने के लिए आवश्यक सुझाव भी देते दिखे।

वही दर्शकों में प्रतिभागियों के प्रस्तुति को मोबाइल में वीडियो/फ़ोटो बनाने की होड़ देखी गयी। दूसरे दिन वाट्सन उच्च विद्यालय परिसर में नवाचार से संबंधित प्रतिभागियों के द्वारा नवाचार के स्टॉल पर भी काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ देखी गयी। सभी प्रतिभागियों के द्वारा अपने नवाचार के बारे में दर्शकों को विस्तारपूर्वक जानकारी देते देखा गया।दूसरे दिन के कार्यक्रमों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी ने यह सिद्ध कर दिया कि राज्य की युवा शक्ति विविध प्रतिभाओं से परिपूर्ण है।वाट्सन उच्च विद्यालय में कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ अभिषेक कुमार एवं नगर भवन में शिव नारायण मिश्र के द्वारा किया गया।
