January 23, 2026
 युवा महोत्सव में प्रस्तुत झांकी 
 मधुबनी 
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के अवसर पर आज प्रातः जिलाधिकारी आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक भव्य एवं आकर्षक नगर झांकी का आयोजन किया गया। उत्साह, उल्लास और सांस्कृतिक विविधता से परिपूर्ण इस झांकी ने पूरे शहर को उत्सवमय माहौल में रंग दिया।नगर झांकी में ढोल-नगाड़ों की गूंज, पारंपरिक नृत्य-गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों और रंग-बिरंगे परिधानों में सजे कलाकारों ने लोगों का दिल जीत लिया। बिहार के सभी जिलों से आए कलाकारों की टीमों ने अपनी-अपनी लोकसंस्कृति, कला एवं परंपराओं का जीवंत प्रदर्शन किया, जिसने युवाओं के साथ-साथ आमजन को भी मंत्रमुग्ध कर दिया।यह भव्य नगर झांकी वाटसन स्कूल के मैदान से प्रारंभ होकर थाना चौक, स्टेशन रोड, बाटा चौक सहित शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई पुनः वॉटसन स्कूल पर संपन्न हुई। झांकी के मार्ग में जगह-जगह लोगों ने तालियों और जयकारों के साथ कलाकारों का स्वागत किया।इस अवसर पर जिले के तमाम वरीय एवं कनीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद रही, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।
नगर झांकी के माध्यम से राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का संदेश जन-जन तक पहुंचा और युवाओं में सांस्कृतिक एकता, रचनात्मकता एवं सहभागिता की भावना को प्रोत्साहन मिला।* *यह आयोजन न केवल कला-संस्कृति का उत्सव रहा, बल्कि सामाजिक समरसता औरयुवा ऊर्जा का भी सशक्त प्रदर्शन बना।तत्पश्चात जिलाधिकारी, आनंद शर्मा ने वाट्सन विद्यालय में प्रतिभागियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाये जाने के क्रम में कहा कि राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन मधुबनी में हो रहा है, यह सभी के लिए काफी गर्व की बात है। सभी प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा नही हो, इसके लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। सभी प्रतिभागियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी।उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत अवश्य विकसित राष्ट्र बनेगा, इसमें बिहार की भूमिका सबसे अग्रणी होगी। हम सभी बिहार वासी संकल्प लेकर भारत को को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को चाहे उनका जिस क्षेत्र में रुचि हो वे आगे बढ़े, सरकार और प्रशासन के द्वारा उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!