January 23, 2026
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते डीएम और अन्य
 मधुबनी
 मोहन झा
कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राज्यस्तरीय युवा उत्सव 2025 का भव्य आयोजन का शुभारंभ जिलाधिकारी, आनंद शर्मा एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात उपस्थित आगंतुकों का स्वागत स्वागत गान, बिहार गान तथा गणेश वंदना के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी, आनंद शर्मा ने कहा कि राज्य स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम से सभी प्रतिभागी या तो जीत कर जायेंगे, या सीख कर जाएंगे। यहां से यह भावना कोई नही लकेर जाएं कि मैं नही जीत सका। कार्यक्रम में लगभग 1200 प्रतिभागी आएं है, ये सभी अपने-अपने जिला के विजेता है।उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं में इक्छा शक्ति की कमी नही है। आज का युग स्किल का युग है।
किसी भी क्षेत्र में कुशल एवं निपुण लोगों की आवश्यकता है। सभी को अपने कौशल को जगाना है। सभी युवाओं को चाहे उनकी रुचि जिस क्षेत्र में है, उन्हें अपने जीवन मे अनुशासन एवं नियमित रियाज के साथ आगे बढ़ना चाहिए। साथ ही अपने आप को किसी से कम नही आंकना चाहिए।उन्होंने सभी प्रतिभागियों को कहा कि  “यदि सूरज जैसा बनना है, तो सूरज जैसा तपना होगा।” कहते हुए सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर माननीय मंत्री, कला एव संस्कृति युवा विभाग, बिहार, श्री अरुण शंकर प्रसाद ने  ऑडियो संदेश के माध्यम से कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामना देते हुए सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।कार्यक्रम को कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार के अपर निदेशक, रूबी के द्वारा शानदार एवं बेहतर आयोजन के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। साथ ही सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।
विदित हो इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के युवाओं को एक साझा मंच प्रदान करना, उनकी सांस्कृतिक, बौद्धिक और रचनात्मक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना तथा उन्हें राष्ट्र निर्माण की भावना से जोड़ना रहा। उत्सव में राज्य के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।राज्य स्तरीय उत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें लोक नृत्य, लोक गीत, शास्त्रीय एवं आधुनिक संगीत, भाषण, कविता पाठ, नाटक, चित्रकला  तथा वक्तृता सहित 7 विधाओं में प्रतिभगियों की प्रतिभा प्रमुख रहीं।
प्रतिभागियों ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुतियों के माध्यम से सामाजिक सरोकारों, सांस्कृतिक विरासत और समसामयिक विषयों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। दर्शकों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन तालियों की गड़गड़ाहट के साथ किया।कार्यक्रम में  अपर समाहर्ता, मुकेश रंजन, अपर समाहर्ता, लोक शिकायत, राजेश कुमार, बंदोवस्त पदाधिकारी, चंद्रशेखर आजाद, नगर आयुक्त, उमेश भारती, अनुमंडल पदाधिकारी,सदर, चंदन कुमार झा, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, नीतीश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं सैकड़ो की संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!