January 23, 2026

रोमांचक मुकाबले में मुजफ्फरपुर ने दानापुर को 3 विकेट से हराया

0
मधुबनी 
मधवापुर स्थित आरएनजे कॉलेज मैदान, रामपुर, मधवापुर में खेले गए MPL सीजन 9 के आठवें मुकाबले में दर्शकों को आखिरी ओवर तक रोमांच देखने को मिला। इस हाई-वोल्टेज मैच में मुजफ्फरपुर ने दानापुर को 3 विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दानापुर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी। दानापुर की ओर से राजीव नवाद ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 50 रन, जबकि ऋषभ राज ने 25 रन की अहम पारी खेली।मुजफ्फरपुर की घातक गेंदबाजी के सामने दानापुर के बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सके। आशीष और आकाश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट, जबकि राहुल ने 2 विकेट और सुदर्शन ने 1 विकेट झटका।124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की जीत में अभिषेक नवाद की 35 रनों की संयमित पारी निर्णायक साबित हुई, वहीं अमन ने 22 रन का उपयोगी योगदान दिया।दानापुर की ओर से गेंदबाजी में कार्तिक और ऋषभ ने 2-2 विकेट, जबकि अमन, अश्विनी और ऋतिक को 1-1 विकेट मिला, लेकिन वे जीत नहीं दिला सके।शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अभिषेक नवाद (35 रन) को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अभिषेक को MPL आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा मैन ऑफ द मैच का खिताब देकर पुरस्कृत किया गया।इस जीत के साथ मुजफ्फरपुर ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई।मैच में अंपायर की भूमिका अरुण मिश्रा और बी. जमा (मोतिहारी) ने निभाई, जबकि कॉमेंट्री प्रभु मिश्रा, राजकिशोर साह ने की। स्कोरर की जिम्मेदारी नरेश पासवान ने संभाली।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!