January 23, 2026

अशफाक के तूफान में उड़ी लहेरियासराय दरभंगा, एसएसबी जयनगर की 128 रनों से धमाकेदार जीत 

0
मधुबनी
आरएनजे कॉलेज मैदान, रामपुर मधवापुर में खेले गए  सीजन-9 के सातवें मुकाबले में एसएसबी  जयनगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लहेरियासराय (दरभंगा) को 128 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर दिया। यह मुकाबला पूरी तरह एस एस बी जयनगर के नाम रहा।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी SSB जयनगर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 242 रन ठोक दिए।इस विस्फोटक पारी के हीरो रहे अशफाक, जिन्होंने सिर्फ 52 गेंदों पर 11 चौके और 10 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 115 रनों की तूफानी पारी खेली।उनका बखूबी साथ निभाया प्रफुल्ल (38), अजय नायक (34) और कप्तान विवेक ओझा (21) रन बनाए ।लहेरियासराय की ओर से अभिषेक ने संघर्ष दिखाते हुए हैट्रिक सहित 3 विकेट झटके, जबकि राजन ने भी 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।243 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने लहेरियासराय (दरभंगा) की पूरी टीम 16.3 ओवर में 114 रन पर सिमट गई।अनमोल (31), अभिषेक (24) और रोहन (15) के अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका।SSB जयनगर की घातक गेंदबाजी के आगे दरभंगा की बल्लेबाजी बिखर गई।अमन ने 4 विकेट, प्रफुल्ल ने 3 विकेट झटकते हुए मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया।अपने शानदार शतक के लिए अशफाक (115 रन) को मैन ऑफ द मैच चुना गया।पुरस्कार वितरण समारोह में हर्ष राज (थानाध्यक्ष, मधवापुर), सुनील कुमार (अंचलाधिकारी), बसंत कुमार झा (एसआई), दीपक सिंह (उपप्रमुख) सहित  आयोजन समिति के सदस्यों ने अशफाक को ट्रॉफी देकर उत्साहवर्धन किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!