January 23, 2026

जनकपुर नेपाल ने वैशाली को 128 रनों से रौंदा

0
मधुबनी 
मधवापुर स्थानीय आरएनजे कॉलेज मैदान, रामपुर मधवापुर में खेले गए मधवापुर प्रीमियर लीग  सीजन-9 के छठे मुकाबले में  जनकपुर (नेपाल) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए वैशाली को 128 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।वैशाली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन जनकपुर के बल्लेबाजों ने इस निर्णय को पूरी तरह गलत साबित कर दिया। अखिल ठाकुर (60 रन) और रेहान खान (58 रन) की आक्रामक पारियों ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। मयन यादव (49 रन) ने भी अहम योगदान दिया, जिससे JPF जनकपुर ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 218 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वैशाली की ओर से विकास ने 3 विकेट चटकाए, जबकि विशाल, सौरव और राजेश को एक-एक सफलता मिली।218 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैशाली की टीम जनकपुर के घातक गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी और मात्र 13.3 ओवर में 90 रन पर सिमट गई। अमृतांशु (27 रन) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम को संभाल नहीं सके। जनकपुर की ओर से अखिल ठाकुर और मयन यादव ने 3-3 विकेट, क्रिस ने 2 तथा शुभ झा ने 1 विकेट लेकर जीत को आसान बना दिया।ऑल-राउंड प्रदर्शन के लिए अखिल ठाकुर (60 रन व 3 विकेट) को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिन्हें राकेश रौशन (थानाध्यक्ष, साहरघाट), समाजसेवी बलिराम राउत, जितेन्द्र भंडारी एवं आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।इस शानदार जीत के साथ  जनकपुर (नेपाल) ने टूर्नामेंट में अपनी ताकत का जोरदार प्रदर्शन किया, जबकि वैशाली को हार के साथ आत्ममंथन करना होगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!