मैथिली साहित्य एवं कला-संस्कृति को जानने की जरूरत:: – नीतीश कुमार
कार्यक्रम का उद्घाटन करते
मधुबनी
पोथीघर फाउण्डेशन अपन द्वितीय वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में मैथिली भाषा कला साहित्य एवं संस्कृति के जागरूकता के तहत विशेश्वर सिंह मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय नरार में राजकमल चौधरी स्मृति प्रतिभा महोत्सव का आयोजन किया। इस प्रतियोगी परीक्षा में पचास विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नीतीश कुमार, विशेष आमंत्रित अतिथि प्रेमचंद्र झा, प्रधानाध्यापक डॉ रवीन्द्र झा उपस्थित हुए ।विशेश्वर सिंह मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय, नरार मधुबनी में नौवीं एवं दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। डॉ रवीन्द्र झा ने अतिथियों का स्वागत किया।प्रतियोगिता में निशांत कुमार ने प्रथम, रजत कुमार ने द्वितीय एवं वर्षा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रथम स्थान प्राप्त निशांत कुमार को नीतीश कुमार ने, द्वितीय स्थान प्राप्त रजत कुमार को प्रेमचन्द्र झा ने तथा तृतीय स्थान प्राप्त वर्षा कुमारी को सुमन झा ने पुरस्कार प्रदान किए।डॉ रवीन्द्र झा ने अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि राजकमल चौधरी स्मृति प्रतिभा महोत्सव छात्रों युवाओं में अपनी भाषा संस्कृति के प्रति जागरूक करना है।अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में जिज्ञासा उत्पन्न होती है और आगे चलकर सभी इसे पढ़ते हैं और अपनी संस्कृति पर गर्व करते हैं।अपने उद्बोधन में अतिथि प्रेम चंद्र झा ने कहा कि मिथिला सदैव ज्ञान परंपरा को संभाल कर रखा है पोथीघर फाउंडेशन के इस आयोजन से समाज में अपनी भाषा संस्कृति के प्रति जागरूकता फैलेगी। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ रवीन्द्र झा ने पोथीघर फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की और छात्रों को मैथिली भाषा संस्कृति को ढूंढ ढूंढ कर पढ़ने और समझने का आग्रह किया है।कार्यक्रम का संचालन सुमित श्री झा ने और धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव आनंद मोहन झा ने किया। इस दौरान सुमन झा, रवीन्द्रमोहन झा, रवि चौधरी, नितेश झा, राजनाथ पंडित, राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, श्रुति कुमारी शिक्षक शिक्षिकाओं, छात्र -छात्राओं एवं नरार ग्राम वासियों की सक्रिय सहभागिता रही ।
