December 5, 2025

“बढ़ती गलत सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की सुरक्षा” विषय पर परिचर्चा का आयोजन

0
दीप प्रज्वलित कर एवं केक काटकर मनाया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
मधुबनी 
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर रविवार को समाहरणालय स्थित सूचना भवन के हॉल में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा-सह-विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, नितेश कुमार पाठक एवं अन्य पत्रकारों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गयाl इस अवसर पर पत्रकारों एवं पदाधिकारियों के द्वारा बढ़ती गलत सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की सुरक्षा” विषय पर परिचर्चा में हिस्सा लिया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रजमोहन मिश्रा ने चुनातियों के बीच भी पत्रकारों को अपनी विश्वसनीयता बनाये रखनी चाहिए। वर्तमान समय मे खबरों को पहले प्रेषित करने की आपाधापी में नही चाहते हुए भी कुछ गलतियां हो जाती है, जिसे भी दूर करने की जरूरत है। पत्रकारों को भी चाहिए कि वे किसी भी खबर को प्रेषित करने से पहले उसकी सत्यता की अवश्य जांच कर लें। प्रशासन को भी खबरों की विश्वसनीयता बनाये रखने के लिए वुचनाओ के ससमय आदान-प्रदान में सहयोग करने की आवश्यकता है।अमित रंजन ने परिचर्चा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय मे पत्रकारों के समक्ष भी कईं चुनौतियां है। सभी पत्रकार मित्रो को पहले खबर प्रेषित करने  की स्पर्धा में गलत एवं भ्रामक खबरों को प्रेषित करने से परहेज करना चाहिए। तत्पश्चात सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, नितेश कुमार पाठक के कहा कि यह आवश्यक है कि पत्रकार एवं प्रशासन के बीच बेहतर समन्यवय रहे, जिसके की आम लोगो तक सरकार की योजनाओं एवं सूचनाओं का ससमय पहुँचे इसके लिए वे भी प्रयासरत रहेंगे।इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक आनंद अंकित, डीपीओ, नमामि गंगे ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि आनंद अंकित ने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस हमें पत्रकारिता की मूल आत्मा—विश्वसनीयता, निष्पक्षता और जनहित—की याद दिलाता है। समाज को सही दिशा देने में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस प्रकार के आयोजन न केवल संवाद बढ़ाते हैं, बल्कि पत्रकारिता के दायित्वों को और अधिक मजबूत करते हैं।कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कुमार ने किया। मौके पर अजयधारी सिंह, कुमार गौरव, प्रशांत कुमार, श्यामानंद मिश्रा, संदीप कुमार, प्रदीप मंडल प्रवीण झा, मनीष कुमार, अंकित कुमार सिंह समेत अन्य दर्जनों पत्रकार एवं अन्य उपस्थित थे।इस अवसर पर सुजीत कुमार झा, सीटू कुमार, मिथिलेश कुमार, मनोहर कुमार झा,उमेश कुमार , सुधा,पूजा, आरती आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!