December 8, 2025

हरिभूषण ठाकुर बचौल को हरा कर आसिफ अहमद बने बिस्फी के विधायक 

0
आसिफ अहमद 
हरीभूषण ठाकुर बचौल
 मधुबनी
मोहन झा
 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मधुबनी जिले के 10 सीट में से 9 सीट पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत हुईl सबसे चर्चित बिहार के विस्फी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी भाजपा उम्मीदवार हरभूषण ठाकुर की हर हो गई जो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ हैl प्रदेश के सबसे संवेदनशील विस्फी विधानसभा क्षेत्र हैl भारतीय जनता पार्टी के सभी बड़े नेताओं का नजर इस क्षेत्र पर पूरे चुनाव तक बना रहा परंतु हरीभूषण ठाकुर की हार हो गईl राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सदस्य डॉक्टर फैयाज अहमद के पुत्र युवा सम्राट आसिफ अहमद ने पहले ही चुनाव में उन्हें पराजित कर एक नया इतिहास रच दिया हैl एनडीए से भारतीय जनता पार्टी  के उम्मीदवार हरिभूषण ठाकुर बचौल की हार कमंथन भाजपा कर रही है।
महागठबंधन से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी  आसिफ अहमद ने उन्हें 8107 वोटों के अंतर से हरा दिया। अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले भाजपा के फायरब्रांड नेता बचौल की सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है। मतगणना के दौरान बिस्फी सीट पर मुकाबला रोचक रहा। शुरुआत के पांच राउंड में हरिभूषण ठाकुर बचौल आगे चल रहे थे। मगर फिर वे पीछे हो गए। बाद में आसिफ ने लीड बनाए रखी और जीत गए। वह, आरजेडी के राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद के बेटे हैं। बिस्फी विधानसभा सीट से इस चुनाव में कुल 8 प्रत्याशी मैदान में रहे। जन सुराज पार्टी से संजय मिश्रा और जनशक्ति जनता दल से सोनू कुमार कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!