20 दिनों के कैंपिंग कर राजनीतिक योद्धा परिवार के पूर्व मंत्री समीर महासेठ को 20768 मत से हराया माधव आनंद
माधव आनंद
समीर महासेठ
मधुबनी
मोहन झा
मधुबनी जिला मुख्यालय के राजनीतिक योद्धा परिवार पूर्व मंत्री राजकुमार महासेठ के पुत्र राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ राजनीतिक पूर्व मंत्री समीर महासेठ को आरएलएम के नेता माधव आनंद ने मधुबनी मुख्यालय में 20 दिनों के कैंपिंग कर 20768 मत से हरा दिया l माधव आनंद मधुबनी जिला मुख्यालय के लिए नए प्रत्याशी थेl वह मधुबनी में चुनाव लड़ने के लिए ही मधुबनी आए थेl चुकी एनडीए गठबंधन की और से आर एल एम को मधुबनी सीट मिला थाl माधव आनंद मात्र 20 दिन के अंदर राजनीतिक योद्धा परिवार के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय जनता दल के समीर महासेठ को पराजित कर एक नया इतिहास मधुबनी में लिख दिया हैl जो राजनीतिक क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैl जबकि माधव आनंद को जानने और पहचान वालों की काफी कमी थीl परंतु माधव आनंद ने एक कुशल राजनीतिक का परिचय देते हुए कम दिनों के अंदर मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत में अपना पहचान बनाकर विजयी हासिल कर लिया हैl

जानकारी के अनुसार मधुबनी विधानसभा में पूर्व विधायक समीर कुमार महासेठ को हार का सामना करना पड़ा। एनडीए के माधव आनंद ने 20768 वोट से उन्हें हराया। समीर को 76975 और माधव को 97743 वोट मिले। महिला मतदाताओं के समर्थन से एनडीए को जबरदस्त जीत मिली। इस चुनाव में कुल 62.09 प्रतिशत मतदान हुआ। ज्ञात हो कि समीर महासेठ मधुबनी विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक और एक बार एमएलसी रहे हैl समीर महासेठ के पिता राजकुमार महासेठ भी मधुबनी विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक बन चुके थेl राजकुमार महासेठ के निधन के बाद समीर कुमार महासेठ मधुबनी से विधायक बनते रहे हैं lइसतरह 20768 वोट से इन्हें पटखनी देने में एनडीए प्रत्याशी सफल रहे। पूर्व मंत्री राजकुमार महासेठ के दबदबा वाला यह क्षेत्र उनके पुत्र समीर कुमार महासेठ से छीन गया। समीर कुमारस्वामी महासेठ पहले उद्योग मंत्री भी रहे थे। आरएलएम के प्रत्याशी माधव आनंद पहली बार विधायक बने हैं।
