December 8, 2025

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आर०के० कॉलेज,मधुबनी में 10 विधानसभा क्षेत्र की होगी मतगणना आज,::- डीएम

0
बैठक को संबोधित करते डीएम 
मधुबनी,
 मोहन झा
जिलाधिकारी सह  जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने डीआरडीए स्थित सभागार में मतगणना कार्य मे प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं कर्मी हर हाल में ससमय  अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँच जाएंगे। उन्होंने कहा कि  निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में प्रत्याशी, उनके अभिकर्ता सहित किसी को भी (वरीय अधिकारी को छोड़कर)मतगणना केंद्र में मोबाइल ले जाने की अनुमति नही दी जाएगी। ।मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है। इसके तहत  जिला पुलिस बल के जवान तीन लेयर में सेंटर के भीतर एवं बाहर की सुरक्षा की व्यवस्था देखेंगे। जगह-जगह पर सीसीटीवी अधिष्ठापित किए गए हैं तथा वीडियोग्राफी की समुचित व्यवस्था की गई है। अनाधिकृत व्यक्तियों के केंद्र के भीतर प्रवेश पर रोक लगाया गया है। मतगणना केंद्र पर  जाने हेतु पास की व्यवस्था की गई है।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में ई०वी०एम० से मतगणना हेतु कुल 14 टेबुल की स्थापना की गई है।मतगणना केंद्र में शांतिपूर्ण वातावरण में मतगणना कार्य पर सूक्ष्म निगरानी रखने के उद्देश्य से  मतगणना नियंत्रण कक्ष की स्थापना  प्रशासनिक भवन के ठीक सामने की गई है। मतगणना नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में राजेश कुमार सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रहेंगे। वही मतगणना नियंत्रण कक्ष में वरीय पुलिस पदाधिकारी के रूप में अंकुर कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, साइबर को प्रतिनियुक्त किया गया है। मतगणना नियंत्रण कक्ष में दूरभाष संख्या-06276-222312 स्थापित किया गया हैं। जिसके द्वारा सभी कार्यों की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी।मतगणना केंद्र पर पेयजल, शौचालय साफ सफाई बिजली आपूर्ति, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही आवश्यक स्थलों को चिन्हित कर बैरीकेडिंग करने का निर्देश दिया गया है। गतगणना के दिन शहरी क्षेत्र में यातायात का सुचारू रूप से संचालित करने एवं जाम की समस्या से निपटने हेतु निम्नप्रकार ट्रैफिक प्लान की व्यवस्था की गयी है। जिसके तहत भालसरी चौक ड्रॉप गेट पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी रहिका की ओर से आर.के. कॉलेज, मधुबनी के तरफ आनेवाले सभी सावर्जनिक वाहनों को भालसरी चौक से चौबन्नी पट्टी-बलुआ-गाँधी चौक स्टेडियम चौक होते हुये वाट्सन स्कूल गेट के सामने मुख्य सड़क में प्रवेश करने हेतु निदेशित करेंगें।इसी प्रकार शहर की ओर से रहिका की तरफ जानेवाले सार्वजनिक वाहन इसी मार्ग से जायेगें। शहरी क्षेत्र राजनगर की ओर जानेवाले सार्वजनिक वाहन गोशाला रोड-चभच्चा मोड़ लहेरियागंज होते हुये जायेगें तथा राजनगर से शहर की ओर जानेवाले सार्वजनिक वाहन उसी मार्ग आयेगें। शहरी क्षेत्र से बेनीपट्टी-कलुआही-जयनगर की ओर जाने,आने वाले सभी सार्वजनिक वाहन गौशाला रोड-चभच्चा मोड़-मीना बाजार-सौराठ पोखरौनी होते हुये जायेगें। अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी से प्राप्त ट्रैफिक प्लान का नजरी नवशा भी जारी किया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!