पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा
शकील अहमद
मधुबनी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया हैl डॉ शकील अहमद कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा भेजा हैl डॉ शकील अहमद ने अपने पत्र में लिखा है कि मैं दुखी मन से कांग्रेस से इस्तीफा दे रहा हूं और मैं अंतिम समय तक कांग्रेस के नीति और नियम को पालन करता रहूंगाl डॉ शकील अहमद ने कहा है कि मेरे तीन पुत्र जो कनाडा में रहते हैं lमेरे एक भी पुत्र राजनीति मैं नहीं आना चाहता हैl डॉ शकील अहमद ने पत्र में लिखा है कि मेरे दादा स्वर्गीय अहमद गफूर 1937 में कांग्रेस के विधायक चुने गए थेl 1948 में उनके मृत्यु के बाद मेरे पिता शकूर अहमद 1952 से 1977 के बीच पांच बार कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए l उनके निधन के बाद 1985 के बाद स्वयं में भी पांच बार कांग्रेस का विधायक और सांसद चुना जा चुका हूंl डॉ शकील अहमद ने पत्र में लिखा है मेरा मतभेद वर्तमान में पार्टी की सत्ता में बैठे कुछ नेताओं से हो सकता है मगर पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों पर मेरा अटूट विश्वास है lमैं किसी पार्टी में नहीं जाऊंगाl
