मधुबनी में 10 सीटों के लिए हुए मतदान में एक सौ प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद
मतदान केदो पर लंबी कतार
मधुबनी
जिले के 10 विधानसभा सीट के लिए शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में मतदान संपन्न हो गयाl जिला प्रशासन की ओर से सभी मतदान केदो पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थीl जिलाधिकारी आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार जिले के विभिन्न मतदान केदो का निरीक्षण कर शांतिपूर्ण है मुक्त मतदान करने के लिए तत्परता दिखाते रहेl जिले के कई मतदान केदो पर शाम 6:00 बजे के बाद भी मतदाताओं की लंबी कतार लगी रहे l राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा भी अपने-अपने मतदान क्षेत्र में भ्रमण करते देखे गए l सुबह से ही मतदान केदो पर मतदाताओं की भीड़ जुटने लगीl खासकर महिला मतदाताओं की भीड़ सभी मतदान केदो पर देखा गया महिलाओं में उत्साह के साथ ही सुबह से ही मतदान केदो पर मत गिरने के लिए लंबी कतरे में खड़ी रहे l मधुबनी जिले के हरलाखी,बेनीपट्टी, बिस्फी, राजनगर, मधुबनी,खजौली, झंझारपुर,फुलपरास, बाबूबरही, एवं लौकहा विधानसभा क्षेत्र में शांति पूर्ण मतदान संपन्न हो गया l सभी मतदान केदो पर कुल मिलाकर एक सौ प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैंl सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया हैl
