19 लाख 80 हजार 800 नेपाली रुपये के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
पैसे के साथ गिरफ्तार
मधुबनी
पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि दीवा गश्ती के दौरान लदनिया थाना की पुलिस टीम एवं एस एस बी द्वारा संयुक्त रूप से पोस्ट सीमा स्तम्भ सं0-254 के पास आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराध नियंत्रण, अवैध तस्करी के रोकथाम हेतु वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में समय करीब 12:05 बजे 01 मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भारत से नेपाल की तरफ आ रहा था। पुलिस पर नजर पड़ते ही वह अपना मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगा। जिसे दल-बल के सहयोग से पकड़कर नाम, पता पूछे जाने पर अपना नाम शानदेव यादव बताया। जब उनसे भागने का कारण पूछा गया तो वह घबराने लगा। तत्पश्चात तलाशी नियमों का पालन करते हुए विधिवत तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल से थैला में काफी मात्रा में नेपाली नोट पाया गया एवं व्यक्ति की तलाशी लेने पर उनके कमर से काफी मात्रा में नेपाली नोट बंधा हुआ प्राप्त हुआ। बरामद नोट के बारे में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया और न ही पैसे एवं मोटरसाइकिल से सम्बंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत किया गया। तदोपरांत पुलिस टीम द्वारा बरामद नेपाली नोट एवं मोटरसाइकिल को विधिवत जप्त करते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार थाना लाया गया एवं विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं।
