अमित शाह उच्चैठ भगवती स्थान पहुंचकर देवी का दर्शन कर पूजा किया
पूजा करने जाते अमित शाह
मधुबनी
केंद्रिया गृह मंत्री अमित शाह बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के बसैठ उच्च विद्यालय मैं जनसभा को संबोधन करने के बाद सड़क मार्ग से उच्चैठ भगवती स्थान पहुंचे, जहां उनके साथ एमएलसी घनश्याम ठाकुर भी अपस्थित थेl अमित शाह ने उच्चैठ भगवती स्थान के देवी मंदिर, और सभी मंदिरों में जाकर पूजा अचना किए lउन्होंने उच्चैठ भगवती स्थान के विकास को देखने के बाद उन्होंने अशवासन दिया की उच्चैठ भगवती स्थान को पर्यतक स्थल का दर्जा दिलाने के बाद विकसित करने की योजना बनाए जाएंगेl अमित शाह ने पूजा करने के बाद मंदिर परिसर का भी निरीक्षण किए l
