December 8, 2025

अगले 5 साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी व रोजगार देंगे ::- मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार

0
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संजय झा प्रत्याशी अरुण शंकर प्रसा
 जयनगर 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधुबनी जिले के 33-खजौली विधानसभा क्षेत्र में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी अरुण शंकर प्रसाद के पक्ष में विधानसभा क्षेत्र के छतौनी में सांसद संजय झा के साथ चुनावी जनसभा करते हुए एनडीए उम्मीदवार अरुण शंकर प्रसाद के पक्ष में वोट करने की जनता से अपील की।लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2005 के पहले बिहार में डर व भय का माहौल था। कहा कि उनलोगों को विकास से कोई मतलब नहीं था। पूर्व मुख्यमंत्री जब हटे, तो अपनी पत्नी को बना दिया मुख्यमंत्री।जन सभा में मौजूद लोग हल्की बारिश के बीच भी मुख्यमंत्री का सम्बोधन उत्साह से सुनती रही।​मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा “बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए, और केंद्र तथा राज्य में एक साथ काम कर रही इस मजबूत सरकार को बनाए रखने के लिए, आपका एक-एक वोट अमूल्य है।”मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगले 5 साल में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। उन्होंने 2005 से पहले के भय के माहौल का जिक्र किया और अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताया। महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं।वहीं, संजय झा ने कहा इस विधानसभा चुनाव में “भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनाना तय है। इस विकास यात्रा में अपना योगदान दें और एनडीए उम्मीदवार को विजयी बनाएं। क्षेत्र के विकास और जनता के कल्याण के लिए यह अत्यंत आवश्यक है।” आप लोग अपनी प्रगति, सुरक्षा और बेहतर भविष्य के लिए, एनडीए उम्मीदवार को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सांसद संजय झा ने हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के गणगौर गांव में जदयू प्रत्याशी सुधांशु शेखर के पक्ष में रोड शो कर जदयू प्रत्याशी सुधांशु शेखर को भारी मतों से विजय बनाने की लोगों से अपील की l रोड शो में हजारों लोगों की भीड़ सड़क किनारे उमडपड़ी थी l
मुख्यमंत्री ने लदनियां में रोड शो करते हुए किया लोगों का अभिवादन
 रोड शो करते मुख्यमंत्री
लदनियां 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को 11 . 30 बजे पूर्वाह्न में रोड शो किया। लोगों का अभिवादन किया। लोग मुख्यमंत्री की एक झलक पाने को बेताब दिखे। औरत-मर्द घर से निकलकर बाहर आकर खड़े हो गए। रोड शो जदयू प्रत्याशी मीना कुमारी के समर्थन में किया गया। उन्होंने लोगों से मीना कुमारी की ओर इशारा कर जिताने की अपील की। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र का फीडबैक लेने के बाद प्रत्याशी मीना कुमारी को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
साथ में बाबूबरही विधानसभा के जदयू प्रत्याशी मीना कुमारी व जद के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा समेत बड़ी संख्या में जदयू के कार्यकर्ता मौजूद थे। लोगों को उत्साहित देखा गया। गाड़ियों की  लम्बी कतार देखी गई। मुख्यमंत्री का काफिला लौकहा की तरफ से आया और लदनियां में रोडशो करने के बाद जयनगर – हरलाखी की ओर बढ़ गया।मौके पर प्रो.रामप्रसाद सिंह, हरिनारायण सहनी, हरिओम सिंह, वीरेन्द्र कामत, रामवृक्ष सिंह, अनिल साह,सुरेन्द्र मंडल, कारी ठाकुर, राधे प्रसाद सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!