36-मधुबनी विधानसभा के लिए एक अभ्यर्थी के द्वारा किया गया नाम निर्देशन
पत्रकारों को जानकारी देते डीएम, एसपी
मधुबनी
मोहन झा
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के तहत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अधिसूचना जारी होने के अवसर पर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक, योगेंद्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस सम्मेलन को किया गया संबोधित किया गया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी ने मधुबनी जिले में निर्वाचन से संबंधित कार्यक्रमों एवं शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन की तैयारियों को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।प्रेस के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के मतदाताओं से मतदान में भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील करते हुए लोकतंत्र के इस महात्योहार मे भाग लेकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जिम्मेदारीपूर्वक अपना एवं अपने आस-पड़ोस के सभी मतदाताओं का शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गयी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी ने बताया कि मधुबनी जिले से संबंधित सभी दस विधानसभा क्षेत्र के लिए द्वितीय चरण में मतदान होना है, जिसका विवरणी निम्न प्रकार है:-चुनाव कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र का नाम द्वितीय चरण
31-हरलाखी, 32-बेनीपट्टी 33-खजौली 35-बिस्की, 36-मधुबनी, 37-राजनगर (अ.जा.) 39-फुलपरास एवं 40-लौकहा। 34-बाबूबरही, 38-झंझारपुर,मधुबनी जिले का विस्तार कुल 10 विधानसभा क्षेत्र में है। 37-राजनगर सुरक्षित को छोड़कर सभी अन्य विधानसभा क्षेत्र सामान्य श्रेणी के हैं। जिले के 31-हरलाखी, 33-खजौली, 34-बाबूबरही, 38-झंझारपुर एवं 40 लौकहा विधान सभा क्षेत्र को व्यय संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। जिलान्तर्गत कुल 30 एफ.एस. एस, 35 एस. एस. टी.एस., 15 ए. इ. ओ.एस., 20 वी. एस. टी.एस., 10 वी.वी.टी. एस तथा 20 ए. टी.एस. की टीम को संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी हेतु लगाया जायेगा।
जिलान्तर्गत कुल 415 सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। वर्तमान में जिलान्तर्गत कुल 3882 मतदान केन्द्र हैं, जिसें 2024 भवनों में स्थापित किए गए हैं।*
*31- हरलाखी में 355, 32-बेनीपट्टी में 374, 33-खजौली में 374, 34-बाबूबरही में 383, 35-बिस्फी में 384, 36-मधुबनी में 422, 37-राजनगर में 387, 38-झंझारपुर में 392, 39-फुलपरास में 404 तथा 40-लौकहा विधानसभा में 407 मतदान केंद्र है।सबसे अधिक मतदान केन्द्र (422) 36-मधुबनी विधान सभा क्षेत्र में एवं सबसे कम मतदान केन्द्र (355) 31-हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में है। इन
प्रेस नोट जारी होने की तिथि दिनांक 06.10.2025 तक प्राप्त आवेदन के आधार पर जिले में सामान्य मतदाताओं मतदाताओं की संख्या 3117346 जिसमें पुरुष 1651940 महिला 1465267, अन्य 139 हैं।
*विधानसभावार डिस्पैच सेन्टर बनाये गये है। कालिदास विद्यापति साईस कॉलेज, उच्चैठ, बेनीपट्टी में 31-हरलाखी एवं 32-बेनीपट्टी, +2 उच्च विद्यालय, जयनगर में 33-खजौली, आर.एन. कॉलेज, पंडौल में 34-बाबूबरही, वाट्सन उच्च विद्यालय, मधुबनी में 35-बिस्फी, श्री कामेश्वर +2 उच्च विद्यालय, पंडौल में 36-मधुबनी, आर.एन. कॉलेज, पंडौल में 37-राजनगर(अ. जा.), केजरीवाल उच्च विद्यालय, झंझारपुर में 38-झंझारपुर तथा श्री कृष्ण यादव +2 उच्च विद्यालय, सिसवाबरही, फुलपरास में 39-फुलपरास एवं 40-लौकहा का डिस्पैच सेंटर बनाया गया है।
प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ,डीपीआरओ परिमल कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर आदि भी उपस्थित रहे।
