भाजपा ने मधुबनी में पांच सीट पर उतरा अपना उम्मीदवार
नीतीश मिश्रा, झंझारपुर
विनोद नारायण झा, बेनीपट्टी
अरुण शंकर प्रसाद, खजौली
हरीभूषण ठाकुर बचौल
सुजीत पासवान, राजनगर
मधुबनी
मोहन झा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी ने मधुबनी जिले में कुल 10 सीट में से 5 सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है, भारतीय जनता पार्टी के पहले से भी उक्त पांचो सीट पर विधायक चुने गए थेl फिर उसी सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार दिया हैl जिसमें झंझारपुर से नीतीश मिश्रा, बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा, खजौली से अरुण शंकर प्रसाद,बिस्फी से हरीभूषण ठाकुर बचौल, को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया हैl वही राजनगर सुरक्षित से पूर्व विधायक रामप्रीत पासवान का टिकट काटकर नए युवा सुजीत पासवान को टिकट दिया हैl मधुबनी में भारतीय जनता पार्टी ने एक उम्मीदवार रामप्रीत पासवान का टिकट काटकर सुजीत पासवान को दिया है l मधुबनी में भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान विधायक को टिकट मिलने से क्षेत्र में कहीं आक्रोश है तो कहीं खुशी की लहरl कई क्षेत्रों में पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध जताया जाता है तो कहीं खुशी की लहर के कारण कार्यकर्ता में उमंग और जोश भरा हुआ हैl भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को जीत के लिए नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नाम पर ही क्षेत्र में वोट मांगना होगा क्योंकि क्षेत्र के विकास से आम जानते में काफी आक्रोश व्याप्त है खासकर खजौली, बेनीपट्टी बिस्फी में काफी आक्रोश प्रत्याशी को झेलना होगा देखना है की आने वाले समय में प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदाताओं को किस तरह रिझाते हैं l
