December 5, 2025

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्वीप कार्यक्रम के तहत हुआ चुनावी पाठशाला, प्रतियोगिताएं,

0
छात्राओं के साथ अधिकारी
मधुबनी
+2 वाटसन स्कूल, मधुबनी सभागार में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्वीप कोषांग और महिला एवं बाल विकास निगम, मधुबनी द्वारा विभिन्न  मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं में मतदान का महत्वऔर लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु चुनावी पाठशाला, क्विज, पेंटिंग, गायन, निबंध प्रतियोगिता एवं हस्ताक्षर अभियान आयोजित किए गए।“चुनावी पाठशाला” में बच्चों को मतदान की प्रक्रिया, एक वोट के महत्व तथा लोकतंत्र में भागीदारी की भूमिका से अवगत कराया गया। स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी परिमल कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक चुनावी क्विज में भाग लिया। इसमें साक्षी कुमारी, अंशिका राज और सिंदिका कुमारी ने सराहनीय प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी  सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा ने मधुबनी ने बच्चियों के नाम एक विशेष संदेश दिया। उन्होंने कहा “प्रिय बेटियों, अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के इस विशेष अवसर पर मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। आज का दिन बालिकाओं के अधिकारों, समान अवसरों और सशक्तिकरण को समर्पित है। आप सभी हमारी ताकत हैं, हमारे समाज का भविष्य हैं और आने वाले कल की दिशा तय करने वाली नई पीढ़ी हैं।लोकतंत्र की असली शक्ति उसके जागरूक नागरिकों में निहित होती है। जब हमारी बेटियां शिक्षित और जागरूक बनती हैं, तो न सिर्फ उनका जीवन बदलता है, बल्कि समाज और देश भी मजबूत बनता है।आगे कार्यक्रम में पेंटिंग, गायन एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिनका विषय था — “वोट का महत्व” बच्चों द्वारा बनाई गई मतदाता जागरूकता रंगोलियाँ, आकर्षक सेल्फी पॉइंट और स्टैंडिंग बैनर पूरे परिसर में लोकतांत्रिक माहौल का सृजन कर रहे थे। वहीं हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से प्रतिभागियों ने मतदान में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।इस अवसर पर आईसीडीएस की जिला परियोजना पदाधिकारी (डीपीओ) कुमारी ललिता ने कहा, “शिक्षा वह सबसे सशक्त हथियार है जो जीवन के हर चरण में काम आती है। हर बालिका को शिक्षित होना चाहिए और समाज में शिक्षा का प्रसार करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।”मौके पर वरीय उप समाहर्ता ज्योत्स्ना कृष्ण, आनंद अंकितडीपीओ, नमामि गंगे, सीडीपीओ, पंडौल, अभिषेक कुमार सही सैकड़ों की संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!