December 5, 2025

11 नवम्बर को वोट करेगा मधुबनी” – महिला कॉलेज में मतदाता जागरूकता का गूंजा संदेश

0
जिलाधिकारी जागरूकता अभियान चलाते
मधुबनी
आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, शांतिपूर्ण एवं शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर आज महिला कॉलेज मधुबनी में स्वीप कोषांग मधुबनी एवं निर्वाचक साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी आनंद शर्मा, जिला स्वीप आइकॉन पूनम मिश्रा सहित जिले के वरीय पदाधिकारी एवं कॉलेज परिवार की सक्रिय उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत मतदाता जागरूकता शपथ के साथ हुई, जिसमें सभी उपस्थित छात्रों, छात्राओं, शिक्षकों एवं अधिकारियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। इसके बाद गीत-संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं ने लोकतंत्र के प्रति अपने उत्साह और जिम्मेदारी को अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम में सेल्फी जोन, हस्ताक्षर अभियान तथा “11 नवम्बर को वोट करेगा मधुबनी” के संदेश के साथ गुब्बारा गुच्छ उड़ाने जैसे आकर्षक आयोजन किए गए, जिनसे वातावरण में उत्सव और जिम्मेदारी दोनों का अद्भुत संगम देखने को मिला।विशेषकर युवा और महिला मतदाता इस दिशा में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। हम सभी का संकल्प है कि मधुबनी में 11 नवम्बर को ऐतिहासिक मतदान प्रतिशत दर्ज हो।” जिला स्वीप आइकॉन पूनम मिश्रा ने उपस्थित छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “पहली बार वोट देने वाले मतदाता लोकतंत्र के नए प्रहरी हैं। आपका एक वोट भविष्य की दिशा तय कर सकता है।”कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा मतदाता, विशेषकर पहली बार मतदान करने को उत्सुक छात्राओं की सक्रिय भागीदारी और उत्साह देखने को मिला। यह उत्साह जिले में मतदाता भागीदारी बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!