December 8, 2025

जन सुराज पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी और प्रत्याशी चयन को लेकर की बैठक

0
बेनीपट्टी
जन सुराज पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। प्रत्याशी चयन को लेकर राज्य की सभी विधानसभाओं में संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों की बैठक आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज शनिवार को मधुबनी जिला के बेनीपट्टी विधानसभा में बेनीपट्टी के ब्लॉक रोड स्थित राजमहल विवाह भवन में जन सुराज के सभी संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों, संभावित प्रत्याशियों, संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक राज्य मुख्यालय स्तर से नियुक्त पर्यवेक्षकों की निगरानी में संपन्न हुई। यह बैठक जिला अध्यक्ष इन्द्र शेखर झा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। वहीं, पर्यवेक्षक तमन्ना कमाल और राम कुमार मंडल की निगरानी में बैठक संपन्न हुआ।  बैठक को विधानसभा के संभावित प्रत्याशियों ने संबोधित किया। जिसमें अवध किशोर झा, अशोक कुमार झा, मनीष कुमार, रंधीर कुमार झा शामिल है। सभी ने अपनी उम्मीदवारी के समर्थन में अपनी बातें कहीं। इस दौरान जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला संगठन महामंत्री और जिला चुनाव अभियान समिति के संयोजक के साथ ही सभी संबंधित प्रखंड अध्यक्ष भी शामिल रहे। उम्मीदवारों की बातें सुनने के बाद संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों ने अपनी राय बंद लिफाफे में मौजूद पर्यवेक्षक को सौंपी। राज्य मुख्यालय स्तर से नियुक्त पर्यवेक्षक इन संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों की राय के आधार पर अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे। यह कार्यक्रम 3 से 8 अक्टूबर तक बिहार के सभी विधानसभाओं में आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले सभी विधानसभा में प्रत्याशी चयन को लेकर दो स्तरों पर संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की राय ली गई है। अब पार्टी विधानसभा स्तर पर अपने सभी संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों से राय लेकर प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने जा रही है।कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद रहें जन सुराज के नेता इस कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला अध्यक्ष इन्द्र शेखर झा, पर्यवेक्षक तमन्ना कमाल और राम कुमार मंडल संभावित प्रत्याशी अवध किशोर झा, अशोक कुमार झा, मनीष कुमार, रंधीर कुमार झा के साथ जन सुराज के वरीय पदाधिकारी समेत हज़ारों कार्यकर्ता मौजूद रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!