December 5, 2025

शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन की तैयारियों,

0
 प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएम और एसपी
मधुबनी
मोहन झा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी, मधुबनी,  आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार  के द्वारा सोमवार की शाम समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में संयुक्त प्रेस वार्ता कर मधुबनी जिले में निर्वाचन से संबंधित कार्यक्रमों  एवं शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन की तैयारियों को लेकर  विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।   जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी ने बताया कि मधुबनी जिले से संबंधित सभी दस विधानसभा क्षेत्र के लिए द्वितीय चरण में मतदान होना है। द्वितीय चरण में मतदान होना तय है। जिले के विधानसभा क्षेत्र संख्या 31-हरलाखी, 32-बेनीपट्टी 33-खजौली 34- बाबूबरही, 35-बिस्की, 36-मधुबनी, 37-राजनगर (अ.जा.)38- झंझारपुर 39-फुलपरास एवं 40-लौकहा है।अधिसूचना निर्गत होने की तिथि,13.10.2025 (सोमवार) नाम निर्देशन प्रारंभ की तिथि,13.10.2025 (सोमवार) नाम निर्देशन की अंतिम तिथि,20.10.2025 (सोमवार)नाम निर्देशन पत्र के संविक्षा की तिथि,21.10.2025 (मंगलवार),अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि ,23.10.2025 (गुरुवार),मतदान की तिथि,11.11.2025 (मंगलवार),मतगणना की तिथि,14.11.2025 (शुक्रवार)मतदान प्रक्रिया समाप्ति की तिथि,16.11.2025 (रविवार)मधुबनी जिले का विस्तार कुल 10 विधानसभा क्षेत्र में है। 37-राजनगर सुरक्षित को छोडकर सभी अन्य विधानसभा क्षेत्र सामान्य श्रेणी के हैं। जिले के 31-हरलाखी, 33-खजौली, 34-बाबूबरही, 38-झंझारपुर एवं 40 लौकहा विधान सभा क्षेत्र को व्यय संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। जिलान्तर्गत कुल 30 एफ.एस. एस, 35 एस. एस. टी.एस., 15 ए. इ. ओ.एस., 20 वी. एस. टी.एस., 10 वी.वी.टी. एस तथा 20 ए. टी.एस. की टीम को संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी हेतु लगाया जायेगा।जिलान्तर्गत कुल 415 सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। वर्तमान में जिलान्तर्गत कुल 3882 मतदान केन्द्र हैं, जिसें 2024 भवनों में स्थापित किए गए हैं। 31- हरलाखी में 355, 32-बेनीपट्टी में 374, 33-खजौली में 374, 34-बाबूबरही में 383, 35-बिस्फी में 384,  36-मधुबनी में 422, 37-राजनगर में 387, 38-झंझारपुर में 392, 39-फुलपरास में 404 तथा 40-लौकहा विधानसभा में 407 मतदान केंद्र है।सबसे अधिक मतदान केन्द्र (422) 36-मधुबनी विधान सभा क्षेत्र में एवं सबसे कम मतदान केन्द्र (355) 31-हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में है। इन सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ नियुक्त हैं।विधानसभावार डिस्पैच सेन्टर बनाये गये है। कालिदास विद्यापति साईस कॉलेज, उच्चैठ, बेनीपट्टी में 31-हरलाखी एवं 32-बेनीपट्टी, +2 उच्च विद्यालय, जयनगर में 33-खजौली, आर.एन. कॉलेज, पंडौल में 34-बाबूबरही, वाट्सन उच्च विद्यालय, मधुबनी में 35-बिस्फी, श्री कामेश्वर +2 उच्च विद्यालय, पंडौल में 36-मधुबनी, आर.एन. कॉलेज, पंडौल में 37-राजनगर(अ. जा.), केजरीवाल उच्च विद्यालय, झंझारपुर में 38-झंझारपुर तथा श्री कृष्ण यादव +2 उच्च विद्यालय, सिसवाबरही, फुलपरास में 39-फुलपरास एवं 40-लौकहा का डिस्पैच सेंटर बनाया गया है।सभी दस विधानसभा क्षेत्र के पोल्ड ई.वी.एम. संग्रहण एवं मतगणना केन्द्र हेतु जिले में 01 स्थल रामकृष्ण कॉलेज, मधुबनी का चयन किया गया है, जिस पर भारत निर्वाचन आयोग से अनुमोदन प्राप्त है।आर्दश एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कुल 20 कम्पनी एरिया डोमिनेशन हेतु भेजी गई है। जिनके द्वारा विभिन्न स्थलों पर फ्लैग मार्च के द्वारा कॉन्फिडेंस ब्लिडिंग का कार्य किया जा रहा है। प्रेस वार्ता में डीडीसी सुमन प्रसाद साह,एडीएम आपदा संतोष कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर आदि भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!