December 5, 2025

16 अगस्त से 20 सितम्बर तक चलने वाले  “राजस्व महा-अभियान” को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

0
बैठक करते डीएम
मधुबनी
जिले में भूमि संबंधी दस्तावेजों की त्रुटियों के त्वरित सुधार एवं जनता को घर/पंचायत स्तर पर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक संचालित “राजस्व महा-अभियान” के सफल क्रियान्वयन को लेकर डीआरडीए सभागार, मधुबनी में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी मधुबनी  आनंद शर्मा (भा.प्र.से.) ने किया।इस प्रशिक्षण में जिले के सभी अंचलाधिकारियों (सीओ), उप समाहर्ता भूमि सुधार (डीसीएलआर), अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सहित संबंधित पदाधिकारियों ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य, राजस्व महा-अभियान के विभिन्न चरणों, उसकी कार्ययोजना, फील्ड स्तर पर किए जाने वाले सुधार कार्यों तथा जनता की समस्याओं के समाधान की विधियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।।जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भूमि संबंधी अभिलेखों की त्रुटियों को शीघ्रता से सुधार कर पारदर्शिता एवं सुगमता के साथ जनता को राहत देना है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभियान के निर्धारित तीनों चरणों — पूर्व तैयारी, वास्तविक क्रियान्वयन एवं अनुवर्ती गतिविधियों — के तहत निर्धारित कार्यों को समयबद्ध एवं प्रभावी तरीके से पूर्ण करें।उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान के अंतर्गत जमाबंदी त्रुटि सुधार, उत्तराधिकारी नामांतरण, बंटवारा नामांतरण तथा छुटी हुई जमाबंदियों का डिजिटलीकरण (ऑनलाइनकरण) जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।कार्यक्रम के दौरान एडीएम मुकेश रंजन एवं जिला स्तरीय राजस्व टीम द्वारा तकनीकी पहलुओं, ऑनलाइन प्रक्रियाओं तथा भूमि विवाद निपटारे के संबंध में विस्तृत पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन भी दिया गया।इस अवसर पर एडीएम मुकेश रंजन,एडीएम आपदा संतोष कुमार,एडीएम विभागीय जांच नीरज कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार सहित सभी एसडीओ,डीसीएलआर,सीओ,जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!