December 5, 2025

स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा

0
 बैठक करते एसडीएम
बेनीपट्टी
अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी के कार्यालय प्रकोष्ठ में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 मनाए जाने के संबंध में   एसडीओ बेनीपट्टी शारंग पाणि पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अन्य वर्षों की भांति इस बार भी स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 धूमधाम से मनाया जायेगा। मुख्य समारोह श्री लीलाधर उच्च विद्यालय बेनीपट्टी के प्रांगण में आयोजित की जाएगी जहां अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी के द्वारा सार्वजनिक झंडोत्तोलन किया जायेगा। समारोह में विभिन्न सरकारी तथा नीजी विद्यालय के बच्चे भी अपने विद्यालय के बैनर के साथ उपस्थिति रहेंगे। समारोह में स्काउट गाइड के बच्चों के साथ-साथ अन्य इच्छुक नीजी तथा सरकारी विद्यालय के बच्चों के द्वारा परेड किया जाएगा। जिसकी निगरानी एवं अनुश्रवण की जिम्मेवारी पुलिस निरीक्षक बेनीपट्टी अंचल को सर्वसम्मति से सौंपी गई।मंच से राष्ट्रगान प्रस्तुत करने के लिए एस एस ज्ञान भारती की छात्राओ एवं झंडा गीत के लिए परियोजना बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं का चयन किया गया।  अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि महादलित टोलों में झंडोत्तोलन की तैयारी की निगरानी सभी संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा। थानाध्यक्ष बेनीपट्टी को परेड हेतु पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित करने करने की जिम्मेदारी दी गयी। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के दिन यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु  निर्देशित किया गया। नगर पंचायत बेनीपट्टी के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि समारोह दिन संपूर्ण बेनीपट्टी के सड़कों की साफ-सफाई तथा समारोह स्थल की साफ सफाई सुनिश्चित किया जाए। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा यह भी निदेशित किया गया कि झंडोत्तोलन में नए झंडे का प्रयोग किया जाए, दागयुक्त एवं कटे-फटे झंडे का प्रयोग किसी भी परिस्थिति में नहीं किया जाए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर मौसम क्रिकेट के अनुकूल रहेगा तो श्री लीलाधर उच्च विद्यालय बेनीपट्टी के प्रांगण में एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच का आयोजन प्रशासन एकादश और प्रेस एकादश के बीच खेला जायेगा। झंडोत्तोलन कार्यक्रम और प्रदर्शनी मैच के दौरान चिकित्सा सेवा एवं एम्बुलेंस के साथ चिकित्सक तथा एएनएम की प्रतिनियुक्ति हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेशित किया गया।बैठक में  अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी अमित कुमार, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग प्रभात कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारीबेनीपट्टी महेश्वर पंडित,  प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बेनीपट्टी अकरम नजफी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत गौतम आनंद, बीपीएम जीविका प्रणवतोष मिश्रा, थानाध्यक्ष बेनीपट्टी शिव कुमार साह, राज कुमार झा, सुजीत कुमार, मनोज कामत, दिलिप कुमार झा, कामिनी मिश्रा, ललित कुमार ठाकुर, रूपन साह,   तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकार गण उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!