December 5, 2025

कौन कहता है मैं बूढ़ा हो गया हूं, अभी 70 पार भी नहीं किया हूं, काम करने का जज्बा है अभी :- विनोद नारायण झा 

0
बेनीपट्टी भाजपा विधायक विनोद नारायण झा 
मधुबनी
मोहन झा
कौन कहता है कि मैं अभी बूढ़ा हो गया हूं, अभी तो मैं 70 वर्ष पार भी नहीं किया हूं,विकास कार्य करने का जज्बा है हमें, हमने बेनीपट्टी में विकास की धाराओं को बढिया हैl सड़क हो या स्वास्थ्य, शिक्षा हो या कृषि, हमने हर क्षेत्र में काम किया हैl उक्त बातें बेनीपट्टी के भाजपा विधायक विनोद नारायण झा ने एक इंटरव्यू में कह रहे थेl विधायक विनोद नारायण झा ने कहा कि पार्टी में हर कार्यकर्ताओ को इच्छा होती है कि उन्हें भी पार्टी का टिकट मिलेl लेकिन पार्टी के आला कमान तय करता है की टिकट किसे दिया जाय। मैं बेनीपट्टी से 2025 में चुनाव लड़ूंगा। यह तय है।और पार्टी हमें टिकट देगी यह भी हमें विश्वास है। विधायक विनोद नारायण झा ने अपने कार्यकाल के दरमियान किए गए कार्यों का जानकारी उन्होंने दी है। जिसमें पूर्व मंत्री  विनोद नारायण झा बताते है की मेरे नेतृत्व में 2010 से अब तक बेनीपट्टी में विकास की रफतार बढ़ रही हैं। बेनीपट्टी मे व्यवहार न्यायालय, उपकार, बुनियादी सेवा केंद्र, अनुमंडलीय अतिथि गृह, अनुमंडलीय अस्पताल, एएनएम स्कूल, दो आईटीआई कॉलेज, टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, फायर स्टेशन, फोरलेन सड़क, एक्सप्रेस हाईवे, बेनीपट्टी नगर पंचायत का निर्माण हुआ है। लगभग सभी पंचायतों में सीएचसी सेंटर, तालाब में घाट, सामुदायिक भवन, संस्कृत विद्यालयों में भवन निर्माण, स्कूलों का बाउंड्री वॉल,उच्चैठ कालिदास महोत्सव का आयोजन, विद्यापति संग्रहालय, टावर सह वाटिका का निर्माण हुआ है। पुल-पुलियों और सड़कों का जाल बिछाया गया है, जो आज दिखाई दे रहा है। यह सब मेरे कार्यकाल समय में हुआ है,  जो बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित मतदाताओं को देखने को मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। भाजपा विधायक विनोद नारायण झा के ऊपर  बेनीपट्टी कांग्रेस के एक नेता के द्वारा भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था जिस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को पढ़ना लिखना चाहिए पढ़े लिखे होते तो उनको पता होना चाहिए कि मेरे कार्यकाल में जो कार्य हुआ है वह काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। विधायक विनोद नारायण झा ने कहा की बेनीपट्टी का विकास करना मेरा पहली प्राथमिकता है और मैं विकास का कार्य करता रहूंगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!