योग्य मतदाता कोई न छूटे, इस लक्ष्य के प्रति जिला प्रशासन प्रतिबद्ध:-जिलाधिकारी
उद्घाटन करते जिलाधिकारी
मधुबनी
जिला स्तरीय विशेष कैम्प-सह-वोटर सुविधा केंद्र का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने किया। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के क्रम में जिले में मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के उपरांत जिला स्तरीय विशेष कैम्प-सह-वोटर सुविधा केंद्र का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, आनंद शर्मा द्वारा समाहरणालय परिसर में किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि “कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं” – इसी उद्देश्य से जिलास्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक विशेष कैंप सह वोटर सुविधा केंद्र बनाया गया है,जहां मतदाताओं के दावा आपत्ति से संबंधित आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।आवेदन सभी कार्य दिवसों में कार्यालय कार्य अवधि में प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सभी बीएलओ स्तर के साथ साथ ऑनलाइन भी दावा आपत्ति दिया जा सकता है।उक्त अवसर पर डीडीसी सुमन प्रसाद साह,एडीएम मुकेश रंजन,डीपीआरओ परिमल कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी-प्रशांत शेखर,एसडीओ चंदन झा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
