डॉ. आरती प्रसाद ने भारती मंडन महाविद्यालय, रहिका, पूर्णकालिक प्रधानाचार्य पद का कार्यभार ग्रहण किया
पदभार ग्रहण करती प्राचार्य
मधुबनी
भारती मंडन महाविद्यालय, रहिका, मधुबनी में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से चयनित डॉ. आरती प्रसाद ने शुक्रवार को महाविद्यालय के पूर्णकालिक प्रधानाचार्य पद का विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. अशोक कुमार ने उन्हें औपचारिक रूप से प्रभार सौंपते हुए पाग, चादर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया तथा उन्हें अपनी शुभकामनाएँ प्रदान कीं।इस अवसर पर सिंडिकेट सदस्य एवं पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. अमर कुमार तथा पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. अशोक कुमार को भी पाग, चादर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।अपने विदाई संबोधन में प्रो. अशोक कुमार ने भावुक स्वर में कहा—”इस महाविद्यालय को मैंने एक परिवार की भाँति सहेजा है। यह संस्थान मेरी आत्मा का हिस्सा बन चुका है। आज जब मैं यह दायित्व एक कुशल, कर्मठ एवं दूरदर्शी शिक्षाविद् को सौंप रहा हूँ, तो मन पूर्णतः आश्वस्त है कि यह संस्था निश्चित रूप से नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगी। मेरी शुभकामनाएँ सदैव डॉ. आरती प्रसाद के साथ हैं।”प्रधानाचार्य पद का कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत डॉ. आरती प्रसाद ने अपने प्रथम संबोधन में कहा—”महाविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़, समावेशी और गुणवत्तापरक बनाना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। मैं शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के सहयोग से इस संस्थान को एक उत्कृष्ट शैक्षणिक केंद्र के रूप में विकसित करने का सतत प्रयास करूंगी।”इस अवसर पर डॉ. अमर कुमार ने कहा—
“डॉ. आरती प्रसाद की नियुक्ति इस महाविद्यालय के लिए अत्यंत सौभाग्यपूर्ण है। उनके अनुभव, नेतृत्व क्षमता एवं सकारात्मक दृष्टिकोण से न केवल संस्थान, बल्कि छात्र समुदाय भी निश्चित रूप से लाभान्वित होगा।”डी.एन.वाई. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. चन्द्रशेखर प्रसाद ने अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए कहा “डॉ. आरती प्रसाद अनुशासन, नवाचार और कुशल नेतृत्व की प्रतीक हैं। उनके नेतृत्व में यह महाविद्यालय निश्चित ही नई दिशा में अग्रसर होगा और शैक्षणिक उत्कृष्टता की नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेगा।”समारोह का वातावरण अत्यंत सौहार्दपूर्ण, प्रेरणादायक एवं उत्साहपूर्ण रहा।इस गरिमामयी अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। साथ ही सिंडिकेट सदस्य एवं जे.एम.डी.पी.एल. कॉलेज के वरीय प्राध्यापक डॉ. अमर कुमार, डी.एन.वाई. कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. चन्द्रशेखर प्रसाद, तथा शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अलीनगर के प्रभारी चिकित्सक डॉ. विमलेश प्रकाश एवं राष्ट्रपति पुरस्कार(2018) से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य श्री नागेंद्र यादव की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
