December 5, 2025

एएनएम स्कूल फुलपरास की प्रथम सत्र की छात्राओं ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंप

0
कार्यालय निकट छात्रों की भीड़
फुलपरास
एएनएम स्कूल फुलपरास की प्रथम सत्र की छात्राओं ने गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर हॉस्टल में हो रही समस्याओं को दूर करने की मांग रखी है। एएनएम स्कूल की बीस छात्राएं अनुमंडल पदाधिकारी अनीश कुमार से मिलकर मेस में कीड़ायुक्त खाना परोसे जाने,बिना लहसुन प्याज के खाना देने व प्राचार्य के पति को लड़की हॉस्टल में रखने का आरोप लगाई है।साथ ही इन सबों ने बताई है कि मेस में मीटिंग में मुद्दा उठाएं जाने के बाद प्राचार्य नीरा राय ने बताई थी कि जो खाना मिल रहा है वही खाना खाना है तो खाओ नहीं तो दूसरा खाना नहीं मिलेगा और गुस्से में आ कर पांच दिन में ही परीक्षा लेने की तिथि निर्धारित कर देने का आरोप लगाई है। जबकि इन लोगों ने बताई है कि दो माह से क्लीनिकल ड्यूटी करने के कारण ठीक से पढ़ाई नहीं हो सका है।आवेदन मिलने के बाद एसडीएम अनीश कुमार ने प्राचार्य नीरा राय को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बुला कर छात्राओं की समस्याओं से अवगत कराते हुए सख़्त निर्देश दिए कि उच्च स्तरीय भोजन व किसी भी पुरुष को हॉस्टल में रखने से मना किए। जबकि प्राचार्य नीरा राय ने सभी आरोप को खारिज कर रही थी।ज्ञापन सौंपने वाली छात्रा में शिवानी कुमारी,साक्षी कुमारी, निशा कुमारी,कोमल कुमारी, उषा कुमारी,प्रियंका कुमारी,रूपा कुमारी,सरस्वती कुमारी सहित कई अन्य छात्रा शामिल थी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!