2025 में बेनीपट्टी का विधायक कौन होगा,विनोद, घनश्याम या किरण,बेनीपट्टी का बेटा या फिर बाहरी लोग,
मधुबनी
मोहन झा
बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र का 2025 में कौन होगा विधायक। एनडीए के वर्तमान विधायक विनोद नारायण झा या एमएलसी घनश्याम ठाकुर या फिर महिला कोटे से डॉ किरण कुमारी झा। सवाल चर्चाओं में काफी तेजी से हो रही है। बेनीपट्टी जिले का एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जहां पिछले 20 वर्षों से बाहरी नेता विधायक बनते आ रहे हैं। जो बेनीपट्टी के लिए सिर दर्द बना हुआ है। लेकिन इस बार बेनीपट्टी के 80 प्रतिशत लोगों का मन है की बेनीपट्टी का बेटा ही बेनीपट्टी का विधायक हो। जैसे पहले बेनीपट्टी के विधायक स्व, डॉ बैद्यनाथ झा, स्व, तेज नारायण झा रह चुके हैं। 2025 में एनडीए के तरफ से अगर भाजपा का सीट बनता है तो बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदार बेनीपट्टी के बेटा एमएलसी घनश्याम ठाकुर है।

वर्तमान विधायक विनोद नारायण झा भी पूरे ताकत से टिकट लेने के उम्मीद में है या अगर बाहरी व्यक्ति महिला कोटे से उम्मीदवार भाजपा के द्वारा बनाया जाता है तो उसमें डॉ किरण कुमारी झा का नाम सबसे आगे है। क्योंकि भाजपा बिहार में कम से कम 25 महिला प्रत्याशी बनाएगी। यह चर्चा है जिसमें मधुबनी और दरभंगा में भी एक-एक सीट महिलाओं के लिए सुरक्षित बताया जा रहा है। दूसरी ओर बेनीपट्टी का विकास 20 वर्षों में नहीं हो पाया। इसका खामियां यहां के निवासी भोग रहे हैं। विकास क्यों नहीं हुआ । इसका मुख्य कारण रहा है की बेनीपट्टी का बेटा विधायक नहीं बन पाया है। बाहर के लोग आते हैं और अपनी आर्थिक ताकत बढा लेते हैं और क्षेत्र में चुनाव के समय ही दर्शन देते हैं। बेनीपट्टी बाढ प्रभावित क्षेत्र है। 70 प्रतिशत गांव जहां आम लोगों को दर्जनों ऐसे समस्या है जिसका निदान नहीं हो सका। कई ऐसे गांव हैं जहां आज भी चचरी के पुल से आना जान पड़ता हैं। बिहार विधानसभा 2025 का चुनाव बेनीपट्टी के लिए ऐतिहासिक होगा ।

अगर भारतीय जनता पार्टी बेनीपट्टी में बेनीपट्टी के बेटा को उम्मीदवार वनाया तो। नहीं बनाया तो खामीजा भोगना पड़ेगा । जैसा की चौक चौराहों पर चर्चाएं होती रहती है। दूसरी ओर महागठबंधन के तरफ से भी पूर्व विधायक भावना झा को अगर कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार बनाया तो जीत के लिए काफी संघर्ष करना होगा। क्योंकि वे भी बाहरी उम्मीदवार है। बेनीपट्टी से उनका कोई लेना देना नहीं है। पूर्व में उनके पिता स्वर्गीय योगेश्वर झा विधायक बने थे और उनके नाम पर ही बेनीपट्टी के एक बार उनको विधायक बनाया गया था। लेकिन अब बाहारी भगाओ बेनीपट्टी के बेटा को विधायक बनाओ का नारा सभी दल में मजबूती के साथ आवाज बुलंद कर रहा है। देखना है की आने वाला समय एनडीए और महागठबंधन किसको उम्मीदवार बनता है।बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी का टिकट जो लेगा, वही सिकंदर कहलाएगा । चाहे बेनीपट्टी का बेटा एमएलसी घनश्याम ठाकुर हो या बाबूबरही क्षेत्र के वर्तमान बेनीपट्टी विधायक विनोद नारायण झा हो या मधुबनी के महिला उम्मीदवार के रूप में डॉ किरण कुमारी झा हो। पार्टी जिसे सम्मान करेगा वहीं चुनाव में अपना नाम करेगा । संघर्ष सभी करते हैं टिकट पाने के लिए, विधायक बनने के लिए, लेकिन ईश्वर की भी कृपा होती है। जिसे राज्य सुख हो वही विधायक होगा।
