December 5, 2025

लापरवाही एवं अनावश्यक देरी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी::-जिलाधिकारी

0
 बैठक करते डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में  मंगलवार को खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति एवं चावल मिलिंग से संबंधित सभी पदाधिकारियों, पैक्स अध्यक्षों एवं मिलरों के साथ जिला धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक का आयोजन डीआरडीए सभागार, मधुबनी में संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत अधिप्राप्त धान के विरुद्ध अब तक लंबित सीएमआर  की अद्यतन स्थिति पर गहरी नाराजगी जाहिर की। विशेष रूप से 41 ऐसे पैक्स चिन्हित किए गए हैं, जिनके पास 01 से अधिक लॉट सीएम आर  अभी भी लंबित हैं और कुल मिलाकर इनके पास लगभग 100 लॉट लंबित हैं।जिला पदाधिकारी ने इन पैक्स अध्यक्षों, संबद्ध मिलरों एवं संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी। सहकारिता अधिनियमों के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लापरवाही एवं अनावश्यक देरी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों, पैक्स अध्यक्षों एवं मिलरों को निर्देशित किया कि वे आपस में समन्वय स्थापित कर शीघ्रतम कार्यवाही करें, ताकि धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया की विश्वसनीयता बनी रहे और किसानों को समय पर लाभ मिल सके।बैठक में एडीएम मुकेश रंजन ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, राज्य खाद्य निगम के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!