August 11, 2025

सांप्रदायिक सौहार्द  बिगाड़ने की मंशा रखने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर,:– डीएम, एसपी

0
अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम और एसपी
मधुबनी
डीएम आनंद शर्मा एवं  एसपी योगेंद्र कुमार ने नगर भवन मधुबनी में  भैरवा श्रावणी मेला में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों  को संयुक्त रूप से  संबोधित किया। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर हर हाल में पहुँचने का  निर्देश दिया। डीएम-एसपी ने कहा कि वे स्वयं* सभी *प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँचकर  विधिव्यस्था का जायजा लेंगे।प्रतिनियुक्ति स्थल से अनुपस्थित पाए जाने  पर कड़ी करवाई की जाएगी।डीएम -एसपी ने अपने संबोधन में विधिव्यवस्था संधारण एवं भीड़ प्रबंधन को लेकर  उपस्थित दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को  कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द  बिगाड़ने की मंशा रखने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने एवं उनके विरुद्ध  कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।  उन्होंने चिन्हित सभी  संवेदनशील स्थलों एवं कांवरियों के गुजरने वाले मार्गों पर विशेष रूप से निगरानी* रखे *जाने का भी  निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था संधारण एवं मेला आयोजन को सफल बनाने को लेकर  सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील 268 स्थानो पर 536 दंडाधिकारियों एवम पुलिस पदाधिकारियो को प्रतिनियुक्त किया गया है,साथ ही काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।   सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी बरते जाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाहों को फैलाने के प्रयास को रोका जा सके।  उन्होंने कहा है कि जैसे ही कोई अप्पतिजनक एवं अफवाह फैलाने ,सामाजिक* *समरसता को बिगाड़ने वाले पोस्ट नजर आता है तो तुरंत अपने वरीय अधिकारियो को सूचित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि छोटी-छोटी घटनाओं को भी पूरी गंभीरता से लेकर उसपर संज्ञान ले तथा उसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों को भी दे।उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था संधारण के लिए  अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गई है। रोस्टर के हिसाब से अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।  उन्होंने कहा कि  चिकित्सा दल, विद्युत आपूर्ति दल आदि के लिए पर्याप्त इंतजाम किए  गए  हैं। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियो ग्राफी द्वारा कड़ी नजर रखी जायेगी वही सादे लिबास में भी पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।संपूर्ण मेला परिसर में ड्रोन कैमरे से  निगरानी की जाएगी।  निर्धारित क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं डीजे पर  पूर्ण  रूप से रोक रहेगी तथा इसका सख्ती से अनुपालन करवाने का निर्देश भी दिया गया है।पुलिस अधीक्षक  योगेंद्र कुमार ने कहा कि असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर विशेष निगरानी रहेगी,साथ ही सीसीएल मीडिया पर जिला साइबर* *टीम 24 घंटे निगरानी करेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने को लेकर तेज तर्रार अधिकारियों से युक्त क्विक रिस्पॉन्स टीम का भी गठन किया गया है। अपर समाहर्ता मुकेश रंजन  एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रश्मि विधिव्यवस्था के  वरीय प्रभारी होंगे। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार,,अपर समाहर्ता मुकेश रंजन,,अपर* *समाहर्ता आपदा संतोष कुमार,  एसडीपीओ मुख्यालय रश्मि, एडीएम लोक शिकायत राजेश कुमार,एडीएम विभागीय जाँच नीरज कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार सहित सभी एसडीओ,एसडीपीओ, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!