August 16, 2025

शराब तस्कर और पुलिस के बीच भिडन्त, दो युवको की मौत, आत्मरक्षा में पुलिस ने चलाई हवा में कई राउंड गोलियां

0
घटनास्थल पर पुलिस के साथ झड़प  करते लोग
रोती चिल्लाती परिजन के लोग
मधुबनी
मोहन झा
जिले के माधवपुर थाना अंतर्गत पिरोखर गांव में शनिवार के सवेरे मोटरसाइकिल पर सवार दो शराब तस्करों को माधवपुर 112 डायल की जीप ने खादर कर मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी। जिससे घटनास्थल पर एक शराब तस्कर की मौत हो गई और दूसरा शराब तस्कर गंभीर जख्मी हो गया। अस्पताल जाते समय वह भी दम तोड़ दिया। घटना करीब सुबह 4 और 5 बजे की है। घटना के बाद स्थानीय सैकड़ो लोगों ने लाश को सड़क पर रखकर साहरघाट माधवपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। घटना की जानकारी जैसे ही माधवपुर और सहारघाट थाना पुलिस को लगी तो दलवल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। सड़क जाम कर रहे सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों ने आक्रोशित होकर पुलिस के साथ झड़प करने लगे और पुलिस की राइफल छनने की प्रयास होने लगी। पुलिस और उग्र प्रदर्शन कार्यों के बीच घंटो झड़प होता रहा। पुलिस ने उग्र भीड़ को देखते हुए अपने आत्मरक्षा के लिए हवा में कई राउंड गोलियां चलाई तब तक घटनास्थल पर बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ,बेनीपट्टी पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार के अलावा आधे दर्जन थाना के पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया। उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने करीब 2 घंटे तक लोगों के साथ बहस के बीच वार्ता करते रहे। घटना की जानकारी मधुबनी जिला पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार को दी गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए माधवपुर 112 पुलिस डायल गाड़ी पदाधिकारी एवं चालक को निलंबित कर दिया और उन्होंने मधवापुर थाना अध्यक्ष को पीड़ित परिवार के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिक की दर्ज कराई गई। माधवपुर थाने के अपर थाना अध्यक्ष निशु कुमारी ने बताया है कि घटना में 15 वर्षीय राज किशोर मुखिया पिता रामप्रीत मुखिया एवं 14 वर्षीय सचिन मुखिया पिता जीतन मुखिया गांव शिप्राही थाना पुपरी जिला सीतामढ़ी के रहने वाला था। माधवपुर अपर थाना अध्यक्ष निशु कुमारी ने बताया कि दोनों लाश को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया है तथा बरिय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर माधवपुर डायल 112 के गाड़ी चालक के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई है। मधुबनी पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने इस घटना के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्रकारों को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है किशनिवार को सुबह में मधवापुर पुलिस की डायल 112 गाड़ी से हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। दोनों व्यक्ति बाइक पर सवार थे और उनके पास शराब थी। डायल 112 कि गाड़ी उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही थी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,अंचल पुलिस निरीक्षक, बेनीपट्टी एवं थानाध्यक्ष और अतिरिक्त बल तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गए। डायल 112 की गाड़ी में केवल स0अ0नि0 चंद्रमोहन सिंह एवं चालक चन्द्रदीप शास्त्री थें, जिनके विरूद्ध अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा शिकायत के उपरांत पुलिस अधीक्षक मधुबनी द्वारा उस डायल 112 के पदाधिकारी स0अ0नि0 चन्द्रमोहन सिंह एवं चालक चन्द्रदीप शास्त्री को तत्काल निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई चलाने का आदेश दिया गया हैं।  डायल 112 पदाधिकारी, ड्राइवर पे प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है। स्थिति सामान्य है। विधि-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!