मुख्यमंत्री द्वारा पेंशन राशि में की गई वृद्धि से वृद्धजन, विधवा एवं दिव्यांगजनों के जीवन में आत्म निर्भरता एवं सम्मानजनक परिवर्तन आएगा::।- प्रभारी मंत्री लेशी सिंह
कार्यक्रम को उद्घाटन करते मंत्री, डीएम,
मधुबनी
मोहन झा
पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय से आयोजित एक राज्यव्यापी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बिहार, नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत राज्य के 1 करोड़ 11 लाख से अधिक पेंशनधारियों के बैंक खातों में जून माह से बढ़ी हुई पेंशन की राशि 1,227.27 करोड़ का डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से हस्तांतरण शुक्रवार को किया। इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कार्यक्रम आयोजित कर मधुबनी जिला मुख्यालय, अनुमंडल, प्रखंड, पंचायत स्तर, नगर निकायों तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में किया गया। मधुबनी ने रिकॉर्ड बनाया सबसे अधिक पेंशन लाभार्थी और भुगतान किया। राज्य भर में मधुबनी जिला को इस योजना के तहत सर्वाधिक 61 करोड़ 8 लाख 23 हजार 800 रूपये की राशि डीबीट के माध्यम से पेंशनधारियों को प्रदान की गई, जो कि राज्य में सर्वाधिक है।मधुबनी में कुल लाभार्थियों की संख्या : 5,53,848 है। पेंशन योजना के अंतर्गत विभिन्न लाभार्थियों की संख्या निम्नवत है:

योजना का नाम लाभार्थियों की संख्या इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना 2,19,109 मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना 2,40,377 बिहार निःशक्तता पेंशन योजना 30,369 लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 18,638इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना 37,241 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना 8,114 कुल पेंशन योजना लाभुक की संख्या 5,53,848 जन-जागरूकता एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर को जन-जन तक पहुँचाने हेतु मधुबनी जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय, अनुमंडल, प्रखंड, पंचायत, आंगनबाड़ी एवं राजस्व ग्राम स्तर पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इन कार्यक्रमों में लाभार्थियों को आमंत्रित कर मुख्यमंत्री का संदेश एवं अभिभाषण सुनाया गया, जिससे उन्हें योजना की उपयोगिता एवं विस्तार की जानकारी दी जा सके। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम : मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ मैं आयोजित की गई।

जिला स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी मंत्री, मधुबनी, श्रीमती लेशी सिंह ने किया। प्रदेश के मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री लेशी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मधुबनी जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत सबसे अधिक संख्या में लाभार्थी हैं, जो कि जिले के लिए गर्व की बात है।

मुख्यमंत्री द्वारा पेंशन राशि में की गई वृद्धि से वृद्धजन, विधवा एवं दिव्यांगजनों के जीवन में आत्मनिर्भरता एवं सम्मानजनक परिवर्तन आएगा।उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति जिलेवासियों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए इसे जनकल्याणकारी निर्णय बताया।उपस्थित पेंशनधारियों ने भी अपने उद्गार व्यक्त करते हुए इस निर्णय की सराहना की और माननीय मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। जिलाधिकारी ने आनंद शर्मा ने माननीय प्रभारी मंत्री सहित उपस्थित अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों एवं सभी पेंशन धारियों को कार्यक्रम में भाग लेने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

उपस्थित सभी पेंशनधारियों ने भी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा लिए गए इस ऐतिहासिक निर्णय की सराहना करते हुए आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।पेंशनधारियों के चेहरे पर उनकी खुशी स्पष्ट देखी जा सकती थी।कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लाभुकों को योजना से संबंधित पंपलेट भी वितरण किया गया।उक्त कार्यक्रम में आनंद शर्मा, जिलाधिकारी, मधुबनी,संतोष कुमार, अपर समाहर्ता(आपदा),डीपीआरओ परिमल कुमार,सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग आशीष अमन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आई०सी०डी०एस०,जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारीवरीय उप समाहर्ता एवं सामाजिक सुरक्षा प्रकोष्ठ के कर्मीगण आदि उपस्थित थे।
