मिथिला चित्रकला संस्थान, सौरठ में आज जिलास्तरीय कार्यक्रम होगा आयोजित, प्रभारी मंत्री भी लेंगी भाग

बैठक करते डीएम
मधुबनी
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत सभी छः प्रकार की दी जा रही पेंशन की राशि को माह जून 2025 से ₹400 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को सहायता और संबल प्रदान करना है ताकि उनके आत्मसम्मान में वृद्धि हो तथा उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले। उक्त बाते जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में सभी बीडीओ,सीडीपीओ सहित जिलास्तरीय पदाधिकारियों से कही। उन्होंने कहा कि 11 जुलाई को मुख्यमंत्री के द्वारा सभी छः प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अन्तर्गत नई दर से पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित किए जाने के अवसर पर जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय, नगर निगम,नगर निकाय, नगर परिषद तथा सभी राजस्व ग्राम स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगे।जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जीविका के पदाधिकारियों, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग इत्यादि के जिला स्तर, प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर के पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी आयोजित कार्यक्रम में संबंधित बीएलओ भी लेंगे भाग,ताकि छुटे हुए लोगों का गणना प्रपत्र का वितरण एवं संग्रहण का कार्य भी किया जा सके,इसलिए सभी बीएलओ अनिवार्य रूप उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।विदित हो कि पूरे मधुबनी जिले में कुल 6000 जगहों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा मुख्यमंत्री बिहार के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लाभुकगण सुनेंगे तथा लाभान्वित होंगे। जिला स्तर पर मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित मिथिला चित्रकला संस्थान, सौरठ में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा,जहां जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लेशी सिंह भी भाग लेंगी।सभी प्रखंड मुख्यालय , सभी 386 ग्राम पंचायत, 1116 राजस्व ग्राम के माध्यमिक विद्यालय, सभी 4500 आंगनबाड़ी केंद्र पर भी कार्यक्रम का आयोजन होगा।। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर पेंशनधारी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम सभी बुनियाद केंद्रों में भी संपन्न किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र को दी गयी है।जिले के संपूर्ण कार्यक्रमों के संपादन हेतु अपर समाहर्ता, मधुबनी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।प्रखंड स्तर पर बीडीओ नोडल पदाधिकारी होंगे।जिला पदाधिकारी,ने कहा कि इसकी पूरी निगरानी एवं मोनिटरिंग के लिये कंट्रोल रूम बनाया गया, जहां से पर्यवेक्षण भी करवाया जाएगा। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता मुकेश रंजन,डीपीआरओ पंचायत राकेश कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार,डीपीएम जीविका आदि उपस्थित थे वहीं सभी बीडीओ, सीओ सहित सभी संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।