सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

0
बैठक करते एसडीएम
बेनीपट्टी
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अन्य विधानसभाओं के साथ 32 बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक की भूमिका में भारत निर्वाचन आयोग से प्रशिक्षण प्राप्त,32-बेनीपट्टी विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह- अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी  शारंग पाणि पाण्डेय थे। उन्होंने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को उनके दायित्वों के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर जो भी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी हैं वे प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय बनाते हुए अपने कार्यों को निष्पादित करेंगे। एसडीओ ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के क्रम में मांगी गयी सभी प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराना सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी जिम्मेदारी है जिसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूर्ण करना है।
इस प्रशिक्षण कार्य में प्रखंड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी महेश्वर पंडित, प्रखंड विकास पदाधिकारी कलुआही स्वर्ण वर्षा, अंचल अधिकारी बेनीपट्टी धर्मदेव चौधरी, अंचल अधिकारी कलुआही मुकेश कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत गौतम आनंद एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मधुकर कुमार उपस्थित थे।उक्त बैठक के तुरंत बाद विधानसभा स्तर पर पीडब्ल्यूडी निर्वाचक हेतु गठित एसीसीएई की बैठक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह- अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी की अध्यक्षता में आहूत की गयी। जिसमे एसडीओ द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पीडब्ल्यूडी मतदाता की सुविधा हेतु अतिरिक्त व्यवस्था की जाती है ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो। ऐसे में स्वास्थ्य, शिक्षा, जीविका की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है, इसलिए सभी को मिलकर पीडब्ल्यूडी निर्वाचकों हेतु प्रयास करेंगे।बैठक में बेनीपट्टी तथा कलुआही के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका,   कलुआही के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा अनुमंडल कार्यालय में निर्वाचन कार्य हेतु प्रतिनियुक्त शिक्षक ललित कुमार ठाकुर उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!