तटबंध पर बनी सड़क की स्थिति बेहद खराब है, जिस पर उन्होंने विभागीय  कार्यपालक अभियंता को कड़ी फटकार लगाई।

0
निरीक्षण करते अधिकारी
फुलपरास।
अनुमंडल क्षेत्र से होकर गुजरने वाली पूर्वी  एवं पश्चिमी तटबंध का निरीक्षण करते हुए ज़िला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने किया।निरीक्षण के दौरान  तटबंध पर बनी एन एच 27 से रामनगर तक सड़क की बदहाली पर कड़ा असंतोष व्यक्त किया।डीएम ने  तटबंध पर बनी सड़क की स्थिति बेहद खराब है, जिस पर उन्होंने विभागीय  कार्यपालक अभियंता को कड़ी फटकार लगाई। डीएम श्री शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर सड़क को मोटरेबल लेवल में दुरुस्त किया जाए।चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह बाद वे पुनः निरीक्षण करेंगे और यदि किसी स्थान पर वाहन फंसे या रास्ता अवरुद्ध मिला, तो संबंधित अभियंता के विरुद्ध  कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान डीएम श्री शर्मा ने पूर्वी तटबंध और पश्चिमी तटबंध के बीच बसे लोगों की स्थिति की जानकारी भी ली। निरीक्षण के बाद अनुमंडल कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि नरहिया से वाया किसनीपट्टी होते हुए मधेपुर प्रखंड भलुआही तक तटबन्ध का निरीक्षण कर तटबन्ध संवेदनशील जगहों को तीन दिनों के अंदर दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।कहा कि घोघरडीहा नगर पंचायत क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया।डीएम ने कहा कि अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण कर अवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।डीएम ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता से कहा कि बाढ़ सुरक्षा सहित अन्य कार्यों में यदि कहीं कोई बाधा उत्पन्न होती है, तो उसकी तुरंत सूचना दी जाए, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। निरीक्षण के दौरान रामनगर में आयोजित विशेष ग्रामसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सम्पूर्ति पोर्टल पर सभी परिवार के मुखिया का नाम जोरा या या जो अपात्र है उसे हटा दिया जाय।कहा यह विशेष ग्रामसभा आज पूरे जिले में आयोजित किया गया है।कहा यदि आपदा के समय जीआर देने की नौबत आती है तो सम्पूर्ति पोर्टल में नाम होना जरूरी है,इसीलिए परिवार के मुखिया का नाम होना जरूरी है।डीएम के साथ एसडीओ अनीश कुमार,पश्चिमी नहर प्रमंडल निर्मली के कार्यपालक अभियंता कमलेश कुमार भंडारी एवं सहायक अभियंता पवन कुमार और प्रमंडल झंझारपुर के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार सहित काफी संख्या में अधिकारी साथ थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!