डॉ निर्मल कुशवाहा लड़ सकते हैं बिहार विधानसभा चुनाव

0

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को फूल गुलदस्ता देकर स्वागत करते डॉ निर्मल कुशवाहा
मधुबनी
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य संजय झा से डॉ निर्मल कुशवाहा की मुलाकात और फूल गुलदस्ता देकर स्वागत करने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है की डॉ निर्मल कुशवाहा जदयू से रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन विधानसभा क्षेत्र से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। रोहतास जिले के पूर्वी मोहन बिगहा डेहरी ऑन सोन के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ निर्मल कुशवाहा दो दिनों से जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के साथ मिलकर इस बिंदु पर चर्चा की है।डॉ निर्मल कुशवाहा मधुबनी में संजय झा के अभिनंदन समारोह मैं भाग लिए और उनके आवास पर जाकर मुलाकात किए हैं और संजय झा को मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग दुपट्टा एवं फूल के गुलदस्ता देकर स्वागत किये है। राष्ट्रीय सहारा, ने जब डॉ निर्मल कुशवाहा से बातचीत की और उनसे पूछा गया क्या आप चुनाव लड़ने के मूड में है तो उन्होंने हंसते हुए अपनी हामी भरदी।  जिससे लगता है डॉ निर्मल कुशवाहा जदयू से चुनाव लड़ सकते हैं। आने वाला समय बताएगा की पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार बनता है कि नहीं। वैसे डॉ जदयू से चुनाव लड़ने की मुड बना चुके हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!