मुजफ्फरपुर के क्लब मैदान में संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली में हजारों लोग होंगे शामिल::-  बिरबल पंजियार

0
पत्रकारों को जानकारी देते नेता
बेनीपट्टी
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव सह पूर्व एनडीए विधानसभा प्रत्याशी चंदन बागची  , जिला अध्यक्ष रंजीत कामत और व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ई. बिरबल पंजियार ने संयुक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 8 जून 25 को  मुजफ्फरपुर के क्लब मैदान में संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली रैली की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है । उक्त नेताओं ने कहा कि मधुबनी जिला से सेकड़ो  की संख्या में बसो एवं छोटी गाड़ियों से मुजफ्फरपुर की रैली में लोग शामिल होंगे।  उक्त नेताओं ने कहा कि परिसीमन सुधार को लेकर आम जनों में काफी उत्साह है परिसीमन सुधार होने के उपरांत बिहार का विकास तेजी से आगे बढ़ेगा । संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जनसंख्या के आधार पर परिसीमन न होने से बिहार को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है। जहां दक्षिण के राज्यों में 1 सांसद पर 21 लाख लोगों की  जिम्मेदारी होती है वहीं, बिहार जैसे राज्यों में 1 सांसद पर 31 लाख लोगों की जिम्मेदारी है। इसके बावजूद दक्षिण के राज्यों के कुछ नेता आगामी 2026 में होने वाले परिसीमन सुधार  का विरोध कर रहे हैं । परिसीमन पर एकबार फिर रोक लगाने के लिए दक्षिण भारत के सांसद  सदस्य केंद्र सरकार पर दबाव बना रहे हैं। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सभी साथी परिसीमन सुधार के पक्ष में पूरी मजबूती से खड़े हैं। हम किसी भी हाल में परिसीमन पर रोक नहीं लगाने देंगे। 
उक्त नेताओ ने आमजनों से  राष्ट्रीय लोक मोर्चा के द्वारा  8 जून 2025 को मुजफ्फरपुर के क्लब मैदान में पार्टी के द्वारा आयोजित रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया उक्त नेताओं ने कहा कि देश की पहली पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा और पहला नेता माननीय उपेन्द्र कुशवाहा है जो परिसीमन सुधार को लेकर बिहार में आम जनों के बीच जा रहे हैं उच्च संवाददाता सम्मेलन में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र शाह नगर अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार आशनारायण यादव ,रंजन महतो , संतोष राम ,हरिनंदन शर्मा , नचारी पंजियार, नथुनी राम, सुनील नायक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!