जयनगर वियर के बराज में रूपांतरण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष जोर:- – प्रधान सचिव

बैठक करते अधिकारी
मधुबनी
मोहन झा
जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल की अध्यक्षता में दरभंगा परिक्षेत्र के अंतर्गत क्रियान्वित 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत की योजनाओं की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक मंगलवार को सिंचाई भवन, पटना के सभा कक्ष में आयोजित की गई।बैठक के दौरान मधुबनी जिले के जयनगर स्थित कमला नदी पर निर्मित वियर को बराज में रूपांतरित करने की योजना की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। प्रधान सचिव ने कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर बल देते हुए स्पष्ट किया कि कार्य वर्षा से पूर्व यथासंभव पूर्ण हो, ताकि बरसात के दौरान कोई रुकावट न आए। उन्होंने संबंधित अभियंताओं को निर्माण कार्य की नियमित निगरानी और तकनीकी निर्देशों के कड़ाई से अनुपालन का निर्देश दिया।बैठक में अपर सचिव श्री नवीन, मुख्य अभियंता (योजना एवं मॉनिटरिंग) श्री ब्रजेश मोहन,मुख्य अभियंता (सिंचाई सृजन) श्री शम्स परवेज सहित विभागीय पदाधिकारीगण,थे।
लौकही व बलवाघाट सिंचाई योजनाओं की समीक्षा बैठक
मधुबनी
लौकही व बलवाघाट सिंचाई योजनाओं की समीक्षा – भू-अर्जन के लंबित भुगतान शीघ्र करने पर बल
दरभंगा परिक्षेत्र अंतर्गत बलवाघाट बराज सह सिंचाई योजना तथा मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड स्थित लक्ष्मीपुर ग्राम के पास बिहल नदी पर प्रस्तावित वियर सिंचाई योजना की प्रगति पर मंगलवार को सिंचाई भवन, पटना के सभा कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में गहन चर्चा की गई। प्रधान सचिव ने भू-अर्जन की प्रक्रिया में आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि जिन भू-धारियों का मुआवजा अभी तक लंबित है, उनका भुगतान शीघ्र किया जाए ताकि कार्य की गति प्रभावित न हो।उन्होंने सभी कार्यपालक अभियंताओं को यह सुनिश्चित करने को कहा कि कार्य समय-सीमा के भीतर पूर्ण हो, और गुणवत्ता के सभी मानकों का पालन किया जाए।बैठक में अपर सचिव श्री नवीन, मुख्य अभियंता (योजना एवं मॉनिटरिंग) श्री ब्रजेश मोहन, मुख्य अभियंता (सिंचाई सृजन) श्री शम्स परवेज सहित विभागीय पदाधिकारीगण, कार्यपालक अभियंता एवं संवेदकगण उपस्थित थे।
झंझारपुर शाखा नहर के कालीकरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश,
मधुबनी
झंझारपुर शाखा नहर के कालीकरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश – वर्षा से पहले पूर्णता पर बल दरभंगा परिक्षेत्र अंतर्गत झंझारपुर शाखा नहर के विदू 0.00 (किमी 0.00) से विदू 138.00 (किमी 42.06) तक कालीकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल द्वारा मंगलवार को सिंचाई भवन, पटना के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में की गई। प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि बाढ़ सुरक्षा की दृष्टि से यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः इसे निर्धारित समय-सीमा के भीतर और वर्षा से पूर्व अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए। कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न हो—इसके लिए नियमित स्थल निरीक्षण तथा निगरानी की आवश्यकता पर बल दिया गया।बैठक में अपर सचिव श्री नवीन, मुख्य अभियंता (योजना एवं मॉनिटरिंग) श्री ब्रजेश मोहन, मुख्य अभियंता (सिंचाई सृजन) श्री शम्स परवेज सहित विभागीय पदाधिकारीगण, कार्यपालक अभियंता एवं संवेदकगण उपस्थित थे।