बेटियों ने सरकार की मदद और प्रोत्साहन से उच्च शिक्षा हासिल की

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं
मधुबनी
21 प्रखंडो के जीविका महिला ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन किया गया| बिहार में नई योजनाओं के सूत्रण और नीति निर्माण को लेकर महिला से संवाद किए जा रहे हैं, जिससे महिला सशक्तिकरण की दिशा में बिहार एक नया अध्याय लिख सके। विभिन्न प्रखंड की रहने वाली महिलाए ने महिला संवाद में हिस्सा लेकर बताया कि बिहार सरकार द्वारा संचालित सतत जीविकोपार्जन योजना की वजह से आज उनका जीवन बदल गया है। पहले उनकी आर्थिक स्थित बेहद नाजुक थी। लेकिन सरकार की योजना की बदौलत अब वह अपना उद्यम चला रही है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटियों ने सरकार की मदद और प्रोत्साहन से उच्च शिक्षा हासिल की है और आज वह आगे बढ़ रही है। जिले में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं अपनी आकांक्षाओं, भावी योजनाओं और नई नीतियों पर विचार-विमर्श कर रही हैं, ताकि सरकार द्वारा विकास के लिए नई नीतियों का निर्माण किया जा सके | इस दौरान महिला संवाद वाहन के माध्यम से ऑडियो-विज़ुअल प्रस्तुति द्वारा राज्य में महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी दी गई | इस मंच का खुला संवाद के रूप में उपयोग करते हुए स्थानीय महिलाएं अपने विकास के सभी पहलुओं को सबसे साझा कर रही हैं जो सरकार के महिला उन्मुखी कार्यक्रम के कारण उन्हें प्राप्त हुआ है. बात चाहे महिला आरक्षण की हो या उनके हित में बने कानूनी प्रावधानों की. इसके लाभुक इस मंच पर आकर इसका वर्णन कर रही हैं. साथ ही सरकार के इस आयोजन के पीछे की उद्देश्यों को चरितार्थ करते हुए अपनी आकांक्षा भी व्यक्त कर रही हैं. एक व्यक्ति से लेकर, समाज, गाँव और पंचायत के स्तर पर लोगों की विविध प्रकार की आकांक्षाएं निकल कर सामने आ रही हैं. कहीं रोजगार के बेहतर विकल्प की मांग है तो कहीं स्वास्थ्य से जुड़े सेवा प्रदाता से और बेहतर सेवा की मांग है. अच्छी सड़क से लेकर स्ट्रीट लाइट, जल निकासी, बिजली की पर्याप्त आपूर्ति लोगों की उन आकांक्षाओं में शामिल हैं कार्यक्रम में बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण की दिशा में क्रियान्वित महत्वकांक्षी योजनाएं से सम्बन्धित लीफलेट्स एवं माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार का संदेश का भी वितरण भी किया गया। कार्यकम के दौरान प्राप्त होने वाले आकांक्षाओं एवं मंतव्यों को डिजिटल रूप से मोबाइल एप्प के माध्यम से संधारित भी किया जा रहा है |