सरस्वती पूजा के अवसर पर जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने जिलेवासियों को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
जिलाधिकारी आनंद शर्मा
मधुबनी
जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर मधुबनी जिले के समस्त नागरिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।उन्होंने अपने संदेश में कहा कि बसंत पंचमी ऋतुराज बसंत के आगमन का प्रतीक है तथा यह पर्व ज्ञान, विद्या, कला और सृजनात्मकता की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की आराधना का पावन अवसर प्रदान करता है। यह पर्व समाज में सकारात्मक ऊर्जा, उल्लास एवं नवीन चेतना का संचार करता है।जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील की है कि यह पर्व आपसी भाईचारे, सौहार्द एवं शांति के वातावरण में मनाएं तथा विधि-व्यवस्था एवं सामाजिक सद्भाव बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।उन्होंने आशा व्यक्त की कि मां सरस्वती की कृपा से यह पावन पर्व समस्त जिलेवासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि एवं सौहार्द लेकर आएगा।
