भाकपा मधुबनी, बेगूसराय एवं बांका संसदीय क्षेत्र से चुनावी तैयारी की शुरू:- राज्य सचिव रामनरेश पांडेय

बैठक करते नेता गण
मधुबनी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुबनी जिला सचिवमंडल की बैठक बुधवार को राकेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जिला कार्यालय शहीद भवन मधुबनी में हुई । बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि बिहार के बदले हुए राजनीतिक परिस्थिति के लिए केंद्र की सत्ता पर काबिज़ बीजेपी गठबंधन जिम्मेदार है । जांच एजेंसी का भय दिखाकर , चुने हुए विधायकों को आर्थिक लोभ देकर दल बदल कानून का धज्जियां उड़ाई जा रही । लेकिन बिहार में 3 मार्च 24 को संपन्न गांधी मैदान पटना की ऐतिहासिक महारैली से बीजेपी गठबंधन का होश उड़ गया है । रैली की अप्रत्याशित सफलता से आमलोगों में काफी उत्साह है । पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय ने कहा कि मधुबनी लोकसभा संसदीय क्षेत्र सीपीआई के आंदोलन एवं संघर्ष का रहा है । 6 बार इस क्षेत्र से सीपीआई चुनाव जीत चुकी है । आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में मधुबनी सहित बेगूसराय एवं बांका संसदीय क्षेत्र को पार्टी चिन्हित कर तैयारी शुरू कर चुकी है । लोकसभा चुनाव की तैयारी पर विस्तार से चर्चा करते हुए पार्टी जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा 9 मार्च 24 को मधुबनी मुख्यालय के टाउन क्लब मैदान में जिला स्तरीय पार्टी के आम कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक होगी । बैठक को राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा एवं राज्य मंत्री रामनरेश पांडेय संबोधित करेंगें । संगठन के शाखा से लेकर अंचल एवं जिला स्तरीय पार्टी के सक्रिय सदस्य को इस बैठक में शामिल करने की योजना है । बैठक में सभी जनसंगठनों का जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया । जिला मंत्री ने कहा मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से सीपीआई मजबूती के साथ चुनावी मैदान में जायेगी । महागठबंधन में सीपीआई ने अपने मजबूत दावेदारी के साथ उपस्थिति इस क्षेत्र के लिए दिया है । 9 मार्च के जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक के बाद विधान सभा स्तरीय बैठक एवं अंचल से शाखा तक पार्टी कार्यकर्ताओं का बैठक करते हुए बूथ लेवल तक कमिटी बनाने की योजना बनाई गई । पार्टी सदस्यता नवीकरण एवं नई भर्ती 2024 के लिए 15000 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसमे 10000 ,के आसपास सदस्यों का नवीकरण एवं भर्ती हो चुका है शेष के लिए योजना बनाकर 13 मार्च तक पूरा करने का निर्णय लिया गया । 14 मार्च को दिल्ली में आयोजित किसान महापंचायत में मधुबनी से किसानों का जत्था 12 मार्च को रवाना होगा । कलुआही थाना कांड 20/2023 ,पार्टी नेता रामटहल पूर्व के हत्यारा का उद्भेदन करने में विफल पुलिस प्रशासन के खिलाफ चरण बद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया । बैठक को कॉम कृपानंद आजाद , लक्ष्मण चौधरी , मनोज मिश्र ,सूर्यनारायण महतो ने भी अपने विचार रखा ।