सड़क हादसे के मौत पर शोक सभा का किया गया आयोजन

0
कार्यक्रम में उपस्थित नेतागण 
बेनीपट्टी
अनुमंडल क्षेत्र के ग्राम बरदाहा बिस्फी निवासी दशरथ कुमार पासवान की विगत 21 फरवरी 2024 को  बेनीपट्टी अनुमंडल रोड में सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। जिसको लेकर आज पूर्व मुखिया निरंजन पासवान की अध्यक्षता में उनके आवासीय परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया।उपस्थित लोगों में ब्रह्मपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया सह अंतराष्ट्रीय दुसाध महासंघ के राष्ट्रीय सचिव अजीत पासवान व बरदाहा पंचायत के पूर्व मुखिया निरंजन  पासवान और राष्ट्रीय जनता दल बेनीपट्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष राम बरण राम ने कहा कि दशरथ कुमार पासवान एक होनहार और काबिल युवक था जो स्नातक की पढ़ाई कर उच्च पद पर जाने की चाहत रखता था वर्तमान समय मे उसके घर पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है।उपस्थित लोगों ने बताया कि दशरथ परिवार का सबसे ज्येष्ठ पुत्र था जिससे परिवार को काफी उम्मीदें थी उनके मौत से परिवार व समाज के लोग काफी दुःखी हैं।शोकसभा में मौजूद लोगों ने मृतक के आत्मा की शांति के लिए खड़े होकर दो मिनट का मौन धारण किया वहीं लोगों ने परिवार के लोगों को ढांढस देते हुए धैर्य रखने का भी आग्रह किया।मौके पर रामप्रीत पासवान,कृष्णदेव  पासवान,प्रह्लाद पासवान,सुशील पासवान, ईश्वर पासवान, रामेश्वर पासवान, सुखदेव साह, राम सोगारथ पासवान, उमेश पासवान,कुशेश्वर पासवान आदि ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से अधिक से अधिक लाभ उनके परिजन को देने की मांग के साथ ही प्रशासन से अज्ञात वाहन चालक के उद्भेदन जल्द किये जाने की मांग को लेकर भी  बात कही।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!