अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर एसडीएम मनीषा ने वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया

सम्मानित करते एसडीएम
बेनीपट्टी
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 32 बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 49 से संबद्ध चार मतदाताओं को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी, मनीषा एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ रवि रंजन ने पाग और दुपट्टा से सम्मानित किया ।
सम्मान पाने वालों में मुंद्रिका देवी 90 वर्ष, शकुंतला देवी 89 वर्ष, बिजल देवी 92 वर्ष एवं देवचन्द्र मिश्र 85 वर्ष शामिल है। इस अवसर पर एसडीओ बेनीपट्टी मनीषा ने सम्मानित सभी वरिष्ठ मतदाताओं को स्वस्थ एवं शतायु होने की कामना की। साथ ही वहां उपस्थित सभी युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आह्वान कि 27 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ हो रहे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में 18 वर्ष की हो रहे सभी युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत कराना चाहिए ।,जिससे कि लोकतंत्र में उनकी सशक्त भागीदारी हो सके। बीडिओ बेनीपट्टी डॉ रविरंजन ने अपने संबोधन में मतदान के महत्व के विषय में विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगों को दी एवं हर हाल में अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु सभी को प्रेरित किया । इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य आशुतोष कुमार झा,जयसुंदर मिश्र, अमित कुमार झा, मकसूद आलम एवं कई अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।